पटना, 16 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में गुरुवार को खेले गए मैच में करुणा क्रिकेट अकादमी ने श्री राम खेल मैदान टीम को 127 रन से करारी शिकस्त दी।
करुणा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम की पारी में शुभम 65 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 45 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा अभिषेक ने 30 गेंद में 22 रन, आयुष कुमार ने मात्र 7 गेंद में 21 रन और आभिनव आर्या ने 7 गेंद में 10 रन बनाकर टीम की पारी को मजबूत बनाया।
श्री राम खेल मैदान की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित 10.3 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 47 रन ही बना सकी। करुणा क्रिकेट अकादमी के आरव कुमार चंद्रा ने 2 विकेट लिए, प्रतीक कुमार ने 3 विकेट झटके, जबकि आयुष कुमार और पांडे कुमार ने क्रमश: 1-1 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। विजेता टीम के शुभम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में चार विकेट पर 174 रन, अभिषेक 22, शुभम 65, आरव कुमार चंद्रा नाबाद 15, सचिन कुमार 14, अभिनव आर्या 10, आयुष कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 27, बबली 1/16, रोहित 2/30, समीर 1/24
श्रीराम खेल मैदान : 10.3 ओवर में नौ विकेट पर 47, अतिरिक्त 26, आयुष कुमार 1/13, आरव कुमार चंद्रा 2/4, प्रतीक कुमार 3/10, पांडेय कुमार 1/6, आशीष 1/3