पटना: सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी के तहत आज बिहार का तीसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ पीसीए न्यू क्रिकेट स्टेडियम, ग्राउंड बी, न्यू चंडीगढ़ में खेला गया। इस मैच में बिहार को 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बिहार महिला सीनियर टीम को लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। टीम की ओर से सम्पदा दीक्षित ने प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। वहीं वर्णिका ने 44 रन, कप्तान सोनाली सिंह ने 25 रन और निशि कश्यप ने 4 रन का योगदान दिया। बिहार की ओर से गेंदबाजी में कप्तान प्रगति सिंह ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, जबकि अन्य गेंदबाजों को सफलता नहीं मिल सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 92 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी में विशालक्षी ने 27 रन और यशिता सिंह ने 18 रन जोड़े। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपने नीजी स्कोर को दो अंकों तक नहीं पहुंच पाई। उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाजी में सोनम यादव ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। कप्तान सोनाली सिंह ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा अर्चना देवी, शिल्पी यादव और अलमास भारद्वाज को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
इस परिणाम के साथ बिहार को टूर्नामेंट में तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अब बिहार का अगला मैच 13 अक्टूबर को केरल के खिलाफ खेला जाना है।