बिहार: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने आगामी सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट के लिए राज्य की महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट मोहाली में आयोजित होगा। चयन समिति ने 15 सदस्यीय मुख्य टीम और 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों का चयन किया है। टीम की कप्तानी प्रगति सिंह को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी अंशु अपूर्वा निभाएंगी।
बिहार की सीनियर महिला टीम
प्रगाति सिंह (कप्तान), अंशु अपूर्वा (उपकप्तान),विशालाक्षी, यशिता सिंह, प्रीति कुमारी, भाव्या (विकेटकीपर), आर्या सेठ, रचना सिंह, श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर), तेजस्वी, प्रीति प्रिया, प्रीटी कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, खुशी गुप्ता और हर्षिता भारद्वाज। स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, दिव्या भारती, सिमरन और कुमारी निष्ठा।
सहयोगी स्टाफ: सुमित कुमार (कोच), ज़ीशान बिन वासी (सहायक कोच), सोनाली कुमारी (फिजियोथेरेपिस्ट), अमित कुमार (एस एंड सी कोच) और अनु कुमारी (मैनेजर)।
बीसीए ने भरोसा जताया कि बिहार की सीनियर महिला टीम आगामी टूर्नामेंट में अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।