पटना: भारतीय सॉफ्टबॉल संघ द्वारा 19 से 21 सितंबर तक झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित की जा रही पूर्वी क्षेत्र सीनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार सॉफ्टबॉल संघ की सचिव सुश्री प्राची शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के अलावा झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और असम की टीमें भाग लेंगी।
दोनों वर्गों की टीमों के चयन के लिए ट्रायल के पश्चात प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किए गए थे। पुरुष वर्ग का कैम्प पटना में और महिला वर्ग का कैम्प मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया, जिसमें बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों को रहने-खाने की सुविधा संघ की ओर से प्रदान की गई। प्राची शर्मा ने बताया कि टीम का चयन कैम्प में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
संघ के अध्यक्ष श्री गौतम कनोडिया ने जानकारी दी कि पुरुष टीम की कप्तानी सौरभ कुमार को सौंपी गई है, जबकि अंकित सिंह उपकप्तान होंगे। वहीं महिला टीम की कमान अनुभवी शिखा सोनिया के हाथों में दी गई है और श्रेया रमेश को उपकप्तान बनाया गया है। इस अवसर पर सभी चयनित खिलाड़ियों को जर्सी एवं कैप प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के फाउंडर सचिव अजय नारायण शर्मा, सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष पवन कुमार, बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा, मास्टर ट्रेनर मृत्युंजय, राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशांत, कन्हाई यादव, अनिल कुमार, ललित शुक्ल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने चयनित खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में मेहनत और लगन के साथ भाग लेने के महत्व को समझाया और आगामी टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
बिहार की महिला एवं पुरुष टीमें
पुरुष टीम: सौरभ कुमार (कप्तान), अंकित सिंह (उप कप्तान) ,सूजल राज, कृष कश्यप, आदित्य कुमार, किशन कुमार, मनीष कुमार, हर्ष राज , मनीष कुमार (द्वितीय), पृथ्वी कुमार पांडे ,आदित्य राय, (सभी पटना), मो.काशिफ (मुजफ्फरपुर), आर्यन राज (नालंदा), दिव्यांशू (जमुई), अभिजीत आनंद (खगड़िया), आदर्श कुमार (मुंगेर)। सुरक्षित : अंशू कुमार, मर्म राज (मुजफ्फरपुर), कृष गुप्ता, युवराज (पटना ), अंकित राज (सिवान), गौरव कुमार (वैशाली)। प्रशिक्षक – विजय कुमार और बिपिन कुमार, प्रबंधक -रणधीर कुमार।
महिला टीम- शिखा सोनिया (कप्तान) (मुजफ्फरपुर), श्रेया रमेश (उप कप्तान), जागृति श्रीवास्तव, आरोही राज, आराध्या नारायण, नेहा यादव (सभी पटना), रूपा कुमारी, जिज्ञासा भारती, श्रुति प्रिया, दीक्षा श्रीवास्तव, सुहाना कुमारी, सृष्टि (मुजफ्फरपुर) शिखा रानी (गया), शालू कुमारी (नवादा),बिबियाना बेक (भोजपुर)। सुरक्षित : अराध्या कुमारी, दृष्टि रानी, (पटना)। प्रशिक्षक – राजेश कुमार (पटना) अभिषेक आनंद (मुजफ्फरपुर) प्रबंधक – तनु प्रिया (मुजफ्फरपुर)।