पटना: प्लेयर ऑफ द मैच मनीष मणि (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर लक्ष्य इंजीटेक ने जेपीसीसी को 8 विकेट से हरा कर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी पर खेले गए मैच में जेपीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। जेपीसीसी की टीम 29 ओवरों में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए राजीव रंजन और रौशन ने 25-25 रन की पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। लक्ष्य इंजीटेक की ओर से मनीष मणि के अलावा शुभम प्रजापति और शशांक कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण इनगेटेक की टीम ने 14.4 ओवरों में ही 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज रुद्र धीरज कुमार ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने नाबाद 28 रन बनाये। शशांक कुमार ने 27 और शहरयार नफीस ने 25 रन की पारी खेली। जेपीसीसी की ओर से सुष्मंतो ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
जेपीसीसी : 29 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट, राजीव रंजन 25, रौशन 25, सुष्मंतो नाबाद 12, अतिरिक्त 21,प्रिंस कुमार 1/19, शुभम प्रजापति 2/12, प्रियांशु जेएस 1/25, मनीष मणि 4/30, शशांक कुमार 2/3
लक्ष्य इंजीटेक : 14.4 ओवर में दो विकेट पर 110 रन, शशांक कुमार 27, रुद्रा धीरज कुमार नाबाद 28, शहरयार नफीस 25, सुष्मंतो 1/20