पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वाईसीसी राजेंद्र नगर ने एवरग्रीन क्रिकेट क्लब को 34 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला गुरुवार को अल्फा स्पोर्ट्स ग्राउंड, पटना में खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वाईसीसी राजेंद्र नगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए। कप्तान दिपु कुमार ने सबसे ज़्यादा 42रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। युवराज ने 14 रन और विकेटकीपर प्रिंस कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। टीम को अतिरिक्त रनों से भी 31 रन मिले, जिसने स्कोर को मज़बूत किया। एवरग्रीन की ओर से अंकुश ने सबसे सफल गेंदबाज़ी की और 14 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान कृष कश्यप और आदित्य को भी दो-दो सफलताएँ मिलीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरग्रीन सी.सी. की टीम 16.4 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज पृथ्वी ने 25 रन और किशन ने 29 गेंदों पर 46 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ टीम को जीत तक नहीं पहुँचा सके। वाईसीसी राजेंद्र नगर की ओर से ओम प्रकाश ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में केवल 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा अभिषेक राज ने 3 विकेट लिए, जबकि अर्नव दत्ता और विशाल कुमार को 1-1 सफलता मिली।
मैच का निर्णायक क्षण ओम प्रकाश की शानदार गेंदबाज़ी रही, जिसने एवरग्रीन की पारी को ध्वस्त कर दिया। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मुकाबले में अम्पायरिंग का दायित्व सचिन भारती और तन्मय ने निभाया, जबकि स्कोरिंग प्रियांशु राज ने की।
इस जीत के साथ वाईसीसी राजेंद्र नगर ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
वाईएसी राजेंद्रनगर : 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन, दीपू कुमार 42, युवराज 14, प्रिंस कुमार 24,अतिरिक्त 31, आदित्य 2/20, कृष कश्यप 2/34, अंकुश 2/14.
एवरग्रीन सीसी : 16.4 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, पृथ्वी 25, किशन 46, अतिरिक्त 13, अभिषेक राज 3/22, ओम प्रकाश 4/8, अर्णव दत्ता 1/39, विशाल कुमार 1/16