पटना: एलबीएस सीसी ने पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एलबीएस सीसी ने एमसीसी को 11 रन से हराया। एक अन्य मैच में खगौल सीसी ने सिटीजन सीसी को 5 विकेट से हराया।
एलबीएस सीसी बनाम एमसीसी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एल.बी.एस.सी.सी. की टीम 28 ओवर में 122 रन पर ऑलआउट हो गई। अमन कुमार ने तेज़ 47 रन रन बनाये। एमसीसी के लिए करण मारुति और रितेश कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसीसी की शुरुआत अच्छी रही। मनीष (23), नितीश कुमार (26) और नवीन (23) ने रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे। पूरी टीम 24.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई।
एल.बी.एस.सी.सी. की जीत के हीरो बने प्रिंस कुमार ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। शुभम पांडे (2/21) और आदित्य सहाय (1/22) ने भी सहयोग किया। प्रिंस कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर
एलबीएस सीसी : 28 ओवर में 122 रन, अमन कुमार 47, आदित्य सहाय 12, प्रिंस कुमार 10, अतिरिक्त 11, नवीन 2/40, करण मारुति 3/15, अक्षय कुमार 2/18, रितेश कुमार 3/19
एमसीसी : 24.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट, आकाश कुमार 13, मनीष 23, नीतीश कुमार 26, नवीन 23, अतिरिक्त 16, आदित्य सहाये 1/22, प्रिंस कुमार 5/14, रॉकी 1/21, शुभम पांडेय 2/21,उत्तम कुमार 1/9
सिटिजन सीसी की कमजोर बैटिंग
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटिजन सीसी की पूरी टीम सिर्फ 25.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गई।
कप्तान आर्यन राज ने 33 रन बनाए जबकि धर्मपाल कुमार ने 35 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज खगौल सीसी के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। खगौल की ओर से रुपेश सबसे घातक साबित हुए, उन्होंने 7 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके।
खगौल सीसी का मजबूत जवाब
लक्ष्य का पीछा करते हुए खगौल सीसी ने 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रवि कुमार ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।रौनिक ने 30 रन की पारी खेली। कप्तान अमन कुमार (16) और करण कुमार (16) ने भी अहम योगदान दिया। सिटिजन सीसी की ओर से हिमांशु कुमार ने 2 विकेट लिए, जबकि अंकित सिंह और केशव कुमार को 1-1 सफलता मिली।
संक्षिप्त स्कोर
सिटीजन सीसी : 25.4 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट, केशव 11, आर्यन राज 33, धर्मपाल 35, अतिरिक्त 34, रुपेश 5/15, करण कुमार 1/38, विनय कुमार 1/13, पीयूष कुमार 1/43
खगौल सीसी : 16.4 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन, रौनिक 30, अमन कुमार 16, करण कुमार 16, रवि कुमार 33, रुपेश 12, अतिरिक्त 12, अंकित 1/36,अमन पटेल 1/33, केशव कुमार 1/25, हिमांशु कुमार 2/12