पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैचों में काजीपुर सीसी और सिविल ऑडिट ने जीत हासिल की।
अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में काजीपुर सीसी से केडिया इलेवन को 6 विकेट से जबकि मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिविल ऑडिट ने एसजीजीएस को 18 रन से पराजित किया।
केडिया इलेवन बनाम काजीपुर सीसी
अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केडिया इलेवन ने निर्धारित 35 ओवरों में 9 विकेट पर 125 रन बनाए। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी आयुष ने खेली, जिन्होंने 88 गेंदों पर 55 रन बनाए। काजीपुर सीसी की ओर से सार्थक राज, आदित्य कुमार और रोहित ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में काजीपुर सीसी ने मात्र 16.4 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया। आदित्य कुमार ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों पर 52 रन ठोके, जबकि रुनित शिना ने 36 गेंदों पर 20 रन बनाए। अंत में सचिन यादव ने नाबाद 16 रन और विकेटकीपर वीर वैभव ने नाबाद 5 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। केडिया इलेवन की ओर से वीर प्रताप, दर्शन, आयुष राज और रुद्र प्रताप को एक-एक सफलता मिली। आदित्य कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
सिविल ऑडिट जीता
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिविल ऑडिट ने सर गुरु गोविंद सिंह कॉलेज (एसजीजीएस) को 18 रन से हराया।
टॉस जीतकर एसजीजीएस ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। सिविल ऑडिट की टीम ने 31.4 ओवर में 197 रन बनाए। कनक पुष्पक ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कुंदन कुमार ने 35, आदर्श ने 21 रन बनाये। एसजीजीएस की ओर से नीतीश कुमार ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद रिजवान और रोहित सिन्हा ने भी 2-2 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।
198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसजीजीएस ने अच्छी शुरुआत की पर निचले क्रम के फेल होने के कारण 18 रन से मैच हार गया। एसजीजीएस की टीम 24.3 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज आदित्य कुमार ने 31 और नीतीश कुमार ने 33 रन बनाये। अलेक्जेंडर फहद ने 40 रनों की घर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। सिविल ऑडिट की ओर से अमीश शाश्वत ने पांच विकेट चटकाये। आदर्श ने भी महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए। अमीश शाश्वत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
केडिया इलेवन : 35 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन, आयुष राज 11, आयुष 53, अतिरिक्त 39, सार्थक राज 2/15, आदित्य कुमार 2/22, रोहित 2/26, प्रिंस 1/13, पीयूष 1/20, प्रिंस 1/20
काजीपुर सीसी : 16.4 ओवर में चार विकेट पर 128 रन, आदित्य कुमार 52, रुनित सीना 20, सचिन यादव नाबाद 16, अतिरिक्त 29, वीर प्रताप 1/25, दर्शन 1/22, आयुष राज 1/11, रुद्र प्रताप 1/8
संक्षिप्त स्कोर
सिविल ऑडिट : 31.4 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट, आदर्श 21, सोनल मान सिंह 15, कुंदन कुमार 35, प्रेम चोपड़ा 10, कनक पुष्पक 50, प्रिंस नाबाद 20, अतिरिक्त 31, मोहम्मद रिजवान 2/21, नीतीश कुमार 4/36, सचिन यादव 1/31, निखिल प्रधान 1/35, रोहित सिन्हा 2/36
एसजीजीएस कॉलेज : 24.3 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट आदित्य कुमार 31, नीतीश कुमार 33, गुड्डू कुमार 14, एलेक्जेंडर फहद 40, रोहित सिन्हा 22, अतिरिक्त 30, सारस 1/16, आदर्श 3/41, अमीष शाश्वत 5/42, कुंदन कुमार 1/4