पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (लीग मैच) में अनीसाबाद क्रिकेट क्लब ने पीरमुहानी क्रिकेट क्लब को 89 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अनीसाबाद क्रिकेट क्लब ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
मैच का हाल
टॉस जीतकर पीरमुहानी सीसी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अनीसाबाद सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में 202 रन बनाए। टीम की ओर से तंजील मलिक ने 63 रनों की शानदार पारी खेली जबकि कप्तान जैद अली ने 25रन और युवराज सिन्हा ने 27 रन जोड़े।पीरमुहासी सीसी के लिए गेंदबाजी में शुभम ने 4 विकेट, जबकि अनुज कुमार और पी कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पीरमुहानी सीसी की पूरी टीम 23.2 ओवर में सिर्फ 113 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सत्यजीत (नाबाद 16), आरुष पटेल (16 रन) और पी कुमार (14 रन) ही कुछ संघर्ष कर सके।
अनीसाबाद सीसी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनमोल लाल साहेब रतन और बसील रहमान ने 2-2 विकेट झटके जबकि तंजील मलिक और करण वीर ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।
संक्षिप्त स्कोर
अनीसाबाद सीसी : 34.2 ओवर में 202 रन, जैद अली 25, तंजील मल्लिक 63, युवराज सिन्हा 27, रौशन कुमार 20, प्रत्यूष राज नाबाद 16, अतिरिक्त 41, शुभम 4/28, सत्यजीत 1/37, मनीष 1/50, अनुज कुमार 2/30, पी कुमार 2/26
पीरमुहानी सीसी : 23.2 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट, अनुज कुमार 10, आरुष पटेल 16, पी कुमार नाबाद 16, मनीष कुमार 11,अतिरिक्त 28, अनमोल लालसाहेब रत्न 2/17, बशील रमहमेन 2/36, अभिषेक सिंह 1/13, तंजिल मल्लिक 2/32, करण वीर 1/12, आदिल 1/0