पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और पटना पैंथर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 213 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की टीम ने 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से हर्ष कुमार ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। वहीं, रवि कुमार ने 31, ऋषभ कुमार ने 30 और उज्ज्वल स्वराज ने 31 रनों का योगदान दिया।
पटना पैंथर्स की ओर से गेंदबाज़ी में युवराज सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 विकेट झटके। पु्ष्कर को 2 विकेट मिले, जबकि राज, मुन्ना और युवराज को 1-1 सफलता मिली।
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना पैंथर्स की पूरी टीम मात्र 32 रनों पर सिमट गई। केवल युवराज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पियूष राजपूत ने 2 विकेट, साकेत तिवारी ने 3 विकेट और पंकज यादव ने 5 ओवर में 11 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
पंकज यादव ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने पटना पैंथर्स को 213 रनों से करारी शिकस्त दी।