ताजपुर : संकल्प शिक्षण संस्थान, ताजपुर परिसर में द एलिट सोसाइटी, ताजपुर के तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
बालक वर्ग में शुरुआती मुकाबले में प्रिंस कुमार ने दिव्यप्रकाश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं सन्नी आनंद को उनके विपक्षी के अनुपस्थित रहने पर सीधे फाइनल में जगह मिली। निर्णायक मुकाबले में प्रिंस कुमार ने सन्नी आनंद को मात देकर खिताब अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में लीग चरण से आगे बढ़ते हुए नीरज कुमार ने विपिन कुमार सिंह को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आशीष आनंद ने अजय कुमार को आसानी से मात दी। रोमांचक फाइनल में आशीष आनंद ने नीरज कुमार को अंतिम गोटी तक चले कांटे के संघर्ष में पराजित कर पुरुष वर्ग का खिताब जीता। फैंसी मुकाबले में सेतु सुदर्शन ने रिद्धिमान को हराया। इस खेल में रिद्धिमान आखिरी समय तक बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन एक छोटी गलती का फायदा उठाकर सेतु ने जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में विजेताओं को ट्रॉफी और सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. आर. पी. सिंह, संतोष कुमार सुमन, संस्थान के निदेशक अविनाश भारद्वाज, सुनील कुमार ठाकुर, निशांत कुमार खुशहाल समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।