KRIDA NEWS

DPS पटना ईस्ट में 22 जुलाई को आयोजित होगी तीसरी इंटर-स्कूल तैराकी प्रतियोगिता ‘The Aqua Quest – 2025’

पटना, 21 जुलाई 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट के दौलतपुर स्थित भव्य परिसर में आगामी 22 जुलाई को तीसरी इंटर-स्कूल तैराकी प्रतियोगिता ‘The Aqua Quest-2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता पटना के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों को खेल कौशल, अनुशासन और सौहार्द का मंच प्रदान करेगी।

प्रतियोगिता में पटना के 15 प्रमुख विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे। इसमें लिटेरा वैली स्कूल, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, लोयोला स्कूल, जी.डी. गोयनका, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, सेंट करेन हाई स्कूल, बाल्डविन अकादमी, बिशप स्कॉट स्कूल, नोट्रे डेम अकादमी, बी.डी. पब्लिक स्कूल, द त्रिभुवन स्कूल, डीपीएस दानापुर, सेंट करेन (गोला रोड), लॉ मार्टिन स्कूल, तथा मेज़बान डीपीएस पटना ईस्ट की स्कूलें शामिल हैं।

प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में फ़्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक और बटरफ्लाई जैसी तैराकी शैलियाँ शामिल होंगी। स्कूल प्रशासन ने प्रतिभागियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, जिनमें चिकित्सा सहायता, जलपान, प्रशिक्षित लाइफगार्ड्स और तकनीकी सहायता शामिल हैं।

इस अवसर पर डीपीएस पटना ईस्ट के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्र अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकें। ‘The Aqua Quest’ एक ऐसा मंच है जहाँ छात्र न केवल प्रतिस्पर्धा करते हैं, बल्कि अनुशासन, समय प्रबंधन और टीम भावना भी सीखते हैं।

विजेता प्रतिभागियों को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। ‘The Aqua Quest-2025’ सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह पटना के विद्यालयों के बीच सौहार्द, खेल-भावना और युवा प्रतिभाओं के सम्मान का उत्सव है।

Read More

नवादा के अंजिष्णु एवं भोजपुर की अर्पिता ने जीता बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज का खिताब

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर के देवीबाबू धर्मशाला में चल रही चार दिवसीय बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। भागलपुर शतरंज अकादमी के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन अपने अपने मुकाबले जीत भोजपुर की अर्पिता सिंह एवं नवादा के अंजिष्णु राज ने क्रमश बिहार राज्य सबजूनियर बालिका एवं बालक शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

25 रेटेड खिलाड़ियों को पीछे छोड़ नवादा के अनरेटेड खिलाड़ी अंजिष्णु राज प्रतियोगिता का खिताब जीता। सात चक्रों की इस प्रतियोगिता में कुल पांच खिलाड़ियों को साढ़े पांच अंक प्राप्त हुए लेकिन बेहतर टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए निर्णय में अंजिष्णु को विजेता एवं प्रत्यूष को उपविजेता घोषित किया गया।

अंतिम चक्र के रोचक मुकाबले में शीर्ष पर चल रहे प्रत्यूष एवं ओम कश्यप का मुकाबला अनिर्णीत रहा । बोर्ड नम्बर दो पर खेल रहे देवांश केशरी और ईशान सात्वत का मुकाबला भी ड्रा रहा। वहीं तीन नम्बर बोर्ड पर साढ़े चार अंको के साथ खेल रहे अंजिष्णु ने दरभंगा के जयेश मिश्रा को पराजित कर बेहतर टाई ब्रेक अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली।

बालिकाओं के वर्ग में शीर्ष पर चल रही पटना की शालिनी का मैच प्रतीक्षा के साथ अनिर्णीत समाप्त हुआ जबकि दो नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों सर खेल रही भोजपुर की अर्पिता ने प्रशंसा को पराजित कर छह में साढ़े पांच अंक अर्जित कर खिताब जीत लिया। बाजी ड्रा कर पांच अंको के साथ रही शालिनी को उपविजेता का खिताब मिला।

अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह में उपस्थित बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा, भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, एल एन बी जे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयंत झा एवं समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी एवं 30,000/- रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया।

इस अवसर पर भागलपुर शतरंज अकादमी की सचिव सुश्री पल्लवी, कोषाध्यक्ष अंकुश कुमार, प्रतियोगिता निदेशक शुभम कुमार, आयोजन सचिव आनंद शेखर, मुख्य निर्णायक डॉ. विश्वबंधु उपाध्याय, उपमुख्य निर्णायक चंद्र राज, अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

बालक वर्ग
1. अंजिष्णु राज, नवादा-5.5 अंक
2. प्रत्युष कुमार,पटना-5.5 अंक
3. ईशान सात्वत,पटना-5.5 अंक
4. विष्णु वैभव,बेगूसराय-5.5 अंक
5. मानस,पटना-5.5 अंक
6. एकांश भारद्वाज, पटना-5.5 अंक
7. ओम कश्यप, पटना-5.5 अंक
8. मनीष यादव,दरभंगा-5.5 अंक
9. देवांश केशरी, पटना-5.5 अंक
10. दिव्यांश, मुजफ्फरपुर-5.5 अंक

बालिका वर्ग
1. अर्पिता सिंह,भोजपुर-5.5 अंक
2. शालिनी श्रीवास्तव,पटना-5 अंक
3. प्रतीक्षा राज,पटना-4.5 अंक
4. आकांक्षा शर्मा,दरभंगा-4 अंक
5. नव्या गोयनका, मुजफ्फरपुर-4 अंक
6. इशिका,बेगूसराय-4 अंक
7. आर्या सिन्हा,बेगूसराय-4 अंक
8. मून,कटिहार-3.5 अंक
9. प्रशंसा कुमारी,पटना-3.5 अंक
10. मनीषा यादव,दरभंगा-3 अंक

Read More

बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज में प्रत्यूष को बढ़त, बालिकाओं में शालिनी एवं अर्पिता आगे

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य सबजूनियर ( बालक एवं बालिका) शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन पांचवें चक्र की समाप्ति के बाद बालिका वर्ग में भोजपुर की अर्पिता सिंह तथा पटना की शालिनी श्रीवास्तव 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं जबकि चार अंकों के साथ पटना की प्रतीक्षा राज दूसरे स्थान पर चल रही हैं।

बालक वर्ग में पटना के प्रत्यूष कुमार 4.5 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि चार अंको के साथ दरभंगा के जयेश मिश्रा, नवादा के अंजिष्णु राज, पटना के एकांश कुमार भारद्वाज, पटना के इशान सात्वत, खगड़िया के आर्यन कुमार, बेगूसराय के अर्थ भारद्वाज, दरभंगा के मनीष यादव तथा पटना के मानस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

आज खेले गए पांचवे चक्र के मुकाबले में शीर्ष पर चल रहे ईशान सात्वत को बोर्ड नम्बर एक पर प्रत्यूष के हांथो पराजय का सामना करना पड़ा। जबकि दो नम्बर बोर्ड पर खेले गए मुकाबले में एकांश भारद्वाज एवं जयेश मिश्रा के बीच खेली गई बाजी अनिर्णीत समाप्त हो गई । इस तरह साढ़े चार अंको के साथ प्रत्यूष अकेले शीर्ष पर चल रहे हैं।

बालिकाओं के वर्ग में खेले गए मुकाबलों में आज एक नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों से खेलते हुए पटना की शालिनी श्रीवास्तव ने कटिहार की मून को जबकि दो नम्बर बोर्ड पर भोजपुर की अर्पिता ने दरभंगा की मनीषा को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी अग्रता बनाये रखी है।

इसके पूर्व आज के खेल का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. फारूक अली ने पहले बोर्ड पर चाल चलकर किया। इस अवसर पर अकादमी की सचिव सुश्री पल्लवी, कोषाध्यक्ष श्री अंकुश कुमार, प्रतियोगिता निदेशक श्री शुभम कुमार, आयोजन सचिव श्री आनंद शेखर, मुख्य निर्णायक डॉ. विश्वबंधु उपाध्याय, उपमुख्य निर्णायक श्री चंद्र राज, श्री अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Read More

पटना के ईशान सात्वत शीर्ष पर, बालिकाओं में अर्पिता, शालिनी एवं मून आगे

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन चौथे चक्र की समाप्ति के पश्चात बालक वर्ग में पटना के ईशान सात्वत चार अंक बनाकर अकेले शीर्ष पर चल रहे हैं, वहीं साढ़े तीन अंको के साथ दरभंगा के जयेश मिश्रा, पटना के प्रत्यूष कुमार और पटना के ही एकांश कुमार भारद्वाज संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

बालिका वर्ग में कटिहार की मून, पटना की शालिनी श्रीवास्तव तथा भोजपुर की अर्पिता सिंह साढ़े तीन अंक लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर चल रही हैं। बालक वर्ग में आज प्रथम बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए ईशान सात्वत ने अव्यय शर्मा को पराजित कर प्रतियोगिता में बढ़त ले ली।

ढाई अंको के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे खिलाड़ियों में से प्रत्यूष कुमार, जयेश मिश्रा एवं एकांश भारद्वाज ने क्रमशः विष्णु वैभव, विशाल पुष्कर एवं अपूर्व सिंह को पराजित करते हुए साढ़े तीन अंको के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है। वहीं, ढाई अंको के साथ खेले जा रहे तीन अन्य मुकाबले अनिर्णीत रहे।

बालिकाओं के वर्ग में तीन खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। आज शीर्ष बोर्ड पर तीन अंको के साथ खेल रही पटना की शालिनी श्रीवास्तव एवं भोजपुर की अर्पिता सिंह ने परिणाम निकलता न देख आपसी सहमति से बाजी ड्रा कर ली। वहीं ढाई अंको के साथ बोर्ड नम्बर दो पर खेल रही कटिहार की मून ने काले मोहरों से मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका को पराजित कर स्वयं को शालिनी एवं अर्पिता के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर स्थापित कर लिया।

तीन अंको के साथ पटना की प्रतीक्षा तथा दरभंगा की आकांक्षा शर्मा एवं मनीषा यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही हैं।इसके पूर्व आज के मुकाबलों का शुभारंभ जी बी महाविद्यालय, नवगछिया के उप प्राचार्या डॉ दिव्य प्रियदर्शी ने औपचारिक चाल चल कर की।

Read More

बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता आरम्भ, 80 से ज्यादा खिलाड़ियों ने लिया भाग

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में भागलपुर शतरंज अकादमी, भागलपुर के द्वारा बिहार राज्य अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, गोपालगंज, छपरा, आदि से खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉक्टर आनंद कुमार मिश्रा , डॉक्टर प्रेम कुमार झा , डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर अकादमी की सचिव पल्लवी कुमारी , प्रतियोगिता निदेशक शुभम कुमार, आयोजन सचिव आनंद शेखर, कोषाध्यक्ष अंकुश कुमार , मुख्य निर्णायक डॉक्टर विश्व बंधु उपाध्याय, उप मुख्य निर्णायक चंद्र राज, सुमन सौरभ, साकेत कुमार चौधरी, अभिषेक कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।

आज खेले गए दो चक्रों की समाप्ति के बाद बालिका वर्ग में भोजपुर की अर्पित सिंह, पटना की शालिनी श्रीवास्व व मुजफ्फरपुर की नव्या गोयंका, पटना की वंशिका महेश्वरी तथा बालक वर्ग में पटना के प्रत्यूष कुमार, दरभंगा के जयेश मिश्रा, पटना के अवधेश शर्मा, पटना के ईशान साथ्वत, छपरा के अपूर्ण सिंह, खगड़िया के आर्यन कुमार, पटना के कार्तिकेय नंदन, दरभंगा के मनीष यादव, पटना के अक्षराज दो अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.