KRIDA NEWS

Pushkar Sharma Selected in Kenya National Team for Pearl of Africa T20 Tournament in Uganda

Pushkar Sharma Net Worth 2025: Rising Kenyan Cricket Star Builds a ₹70–80 Lakh Empire Through Sport, Sponsorships & Strategy

Nairobi: Rising Kenyan cricketer Pushkar Sharma has been selected in the Kenya national team for the upcoming Pearl of Africa T20 International Tournament, set to take place in Uganda from July 17 to 25, 2025. The tournament will feature five teams: Kenya, Uganda, Namibia (A team), UAE, and Nigeria.

Pushkar earned his place in the squad through consistent performances in domestic cricket and is expected to play a crucial role as an all-rounder for Kenya.

Pushkar Sharma Expresses His Gratitude

After his selection, Pushkar shared his thoughts,”This is a great opportunity for me to showcase my talent at the international level. We have a balanced and competitive team this time. I sincerely thank God for his blessings, which have helped me progress in my journey. I’m also grateful to *IndiaFirst Life Insurance* for their support and sponsorship—it means a lot to me.”

Kenya Squad for Pearl of Africa T20I:

1. Dhiren Gondaria (Captain)
2. Pushkar Sharma
3. Rakep Patel
4. Vraj Patel
5. Sukhdeep Singh (Wicketkeeper)
6. Tanzeel Shaikh
7. Lucas Oluoch
8. Jasraj Kundi
9. Shem Ngoche
10. Vishil Patel
11. Peter Koech
12. Gerard Mwendwa
13. Francis Mutua
14. Sachin

The team, led by captain Dhiren Gondaria, is a strong mix of youth and experience. Kenyan cricket fans are hopeful for a solid performance from the side as they gear up to compete against tough international opponents in Uganda.

Read More

ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और करुणा क्रिकेट एकेडमी क्वार्टरफाइनल में 

पटना: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और करुणा क्रिकेट एकेडमी ने विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी रेड को 7 विकेट और करुणा क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड को 120 रन के भारी अंतर से पराजित किया। मुकाबला सीएबी ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

पहला मैच 

सीएबी रेड की पारी

टॉस जीतकर ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी (आईकेसीए) ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। सीएबी रेड की टीम निर्धारित 21 ओवर में 104 रन पर 7 विकेट खोकर सिमट गई।

गुलशन कुमार ने सर्वाधिक 34 रन (42 गेंद) बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज ईशान किशन एकेडमी के कसी हुई गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए।

आईकेसीए की ओर से अर्जुन राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं शिवम ने भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट मात्र 13 रन देकर टीम को बढ़त दिलाई।

आईकेसीए की विजयी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी (आईकेसीए) की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और केवल 12.4 ओवर में 106/3 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अस्तित्व चंद्रा ने नाबाद 34 रन (20 गेंद, 7 चौके) की आतिशी पारी खेलते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

वहीं ओपनर आयुष रंजन ने तेज शुरुआत दी और 19 रन (16 गेंद, 4 चौके) का योगदान दिया। विजेता टीम के अर्जुन राणा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी रेड : 21 ओवर में 7 विकेट पर 104 रन, गुलशन कुमार 34, तेजस कुमार 11, अतिरिक्त 29, अर्जुन राणा 3/16, अंशुमान कुमार 1/13, शिवम 2/13.

ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 12.4 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन, आयुष रंजन 19, अस्तित्व चंद्रा नाबाद 34, हर्ष वर्धन चौधरी नाबाद 13, अतिरिक्त 13, रॉबिन 1/32, तेजस कुमार 2/25

दूसरा मैच

करुणा क्रिकेट एकेडमी की दमदार बल्लेबाजी

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय के बाद करुणा क्रिकेट एकेडमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 168/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम के स्टार बल्लेबाज आरव कुमार चंद्रा ने शानदार 80 रन (55 गेंद) की पारी खेली, जिसमें 16 चौके शामिल थे। कप्तान शुभम ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 रन का योगदान दिया। आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से आदित्य कुमार और प्रत्यूष कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए।

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड की पारी ढही

लक्ष्य का पीछा करते हुए आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड की पारी शुरू से ही बिखर गई और पूरी टीम सिर्फ 8.2 ओवर में 48 रन पर ढेर हो गई। प्रतीक शर्मा ने कहर बरपाते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके।

वहीं मैच के हीरो आरव कुमार चंद्रा ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट मात्र 14 रन देकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

मोहित राज ने सबसे अधिक 9 रन नाबाद बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। विजेता टीम के आरव कुमार चंद्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 168, शुभम 21, आरव कुमार चंद्रा 80, अभिनव आर्या 10, अतिरिक्त 39, आदित्य कुमार 2/25, प्रत्यूष कुमार 2/20, अनमोल 1/24, अर्थव सिन्हा 1/7

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड : 8.2 ओवर में 48 रन पर ऑल आउट, अतिरिक्त 38, आयुष कुमार 1/18, आरव कुमार चंद्रा 3/14, प्रतीक शर्मा 4/14

Read More

बिहार क्रिकेट संघ के आठ पदों के लिए 16 नवंबर को होगा मतदान

पटना। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) में लंबे इंतजार के बाद चुनाव की तारीख तय हो गई है। बीसीए से संबद्ध मूल जिला संघों के प्रतिनिधियों द्वारा गठित आम सभा में नियुक्त चुनाव अधिकारी ने 16 नवंबर 2025 को चुनाव कराने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

इसकी जानकारी त्रि-सदस्यीय समिति के चेयरमैन नवीन जमुआर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में प्रबंधन समिति और गवर्निंग काउंसिल के कुल आठ पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।

चुनाव अधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम —

  • 30 अक्टूबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी
  • 4 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी
  • 6 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
  • 16 नवंबर को मतदान संपन्न कराया जाएगा।

नवीन जमुआर ने कहा कि बीसीए के चुनाव पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत कराए जाएंगे, ताकि संघ में स्थिरता और निष्पक्ष प्रशासन की स्थापना हो सके।

Read More

बिहार महिला अंडर-19 टी-20 टीम औरंगाबाद के लिए रवाना, 26 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश से होगी भिड़ंत

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की महिला अंडर-19 टी-20 टीम आज सुबह औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हो गई, जहां टीम आगामी बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टीम को बीसीए पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुए विदा किया।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने पूरी टीम को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं और विश्वास जताया है कि खिलाड़ी अपने प्रभावी प्रदर्शन से बिहार का गौरव बढ़ाएंगी।बिहार की टीम की कमान पूर्वी चंपारण की अक्षरा गुप्ता के हाथों में होगी, जबकि सिवान की जूली कुमारी उपकप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व संभालेंगी। टीम में विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रभावी प्रदर्शन के दम पर जगह बनाई है।

टीम के साथ कोच ज़ीशान बिन वसी, सहायक कोच राखी सिन्हा, एस एंड सी कोच अनु कुमारी और फिजियोथेरेपिस्ट निकिता कुमारी टीम का मार्गदर्शन करेंगी।

बिहार टीम के मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है –

  • 26 अक्टूबर – आंध्र प्रदेश बनाम बिहार
  • 27 अक्टूबर – बिहार बनाम पुदुचेरी
  • 29 अक्टूबर – बिहार बनाम पंजाब
  • 31 अक्टूबर – बिहार बनाम उत्तराखंड
  • 02 नवंबर – बिहार बनाम तमिलनाडु
Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में ट्रैम्फेंट सी.सी ने टर्फ एरिना ब्लू को 116 रन से रौंदा

पटना, 22 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में जीत हासिल कर ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और बीआईओसी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। ट्रै्म्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टर्फ एरिना ब्लू को 116 रन से हराया।  जबकि बीआईओसी ने एसएससीसी को सात विकेट से मात दी।

पहला मैच
टॉस जीतकर टर्फ एरिना ब्लू ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय भारी पड़ गया। ट्रैम्फेंट सी.सी. ने निर्धारित 21 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम की ओर से आशुतोष (48 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि आदित्य राज (28 रन, 14 गेंद, 2 छक्के), आभिजीत राज (24) और स्पर्श (23) ने उपयोगी योगदान दिया। विपक्षी गेंदबाजों ने 42 अतिरिक्त रन (जिसमें 30 वाइड) देकर टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरेना ब्लू की टीम शुरू से ही दबाव में रही और 12 ओवर में मात्र 74 रन पर सिमट गई। टीम के लिए आयुष (13 रन) ने कुछ योगदान किया। ट्रैम्फेंट सी.सी. के कप्तान आदर्श ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका साथ स्पर्श (2 विकेट) और राहुल (1 विकेट) ने दिया। ट्रैम्फेंट सीसी के आदर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ट्रैम्फेंट सी.सी.: 190/6 (21 ओवर) आशुतोष 48, आभिजीत राज 24, आदित्य राज 28, स्पर्श 23, अतिरिक्त 42; यश राज 1/11, करण सिंह 1/16
टर्फ एरिना ब्लू: 74 (12 ओवर) आयुष 13; आदर्श 5/24, स्पर्श 2/10, राहुल 1/2

दूसरा मैच
टॉस जीतकर एसएससीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पूरी टीम मात्र 13.2 ओवर में 52 रन पर सिमट गई।

टीम की ओर से अभिरंजन अकेला (18 रन) ही कुछ देर टिक सके, जबकि बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए। बीआईओसी के गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन दिखाया-अमन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट, कुंदन ने 1 विकेट और आदित्य ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बीआईओसी की शुरुआत तेज रही। कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार ने तूफानी अंदाज में 19 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर टीम को 5.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी। विजेता टीम के अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
एसएससीसी: 52/10 (13.2 ओवर) – अभिरंजन अकेला 18, अमन 5/11, आदित्य 2/17, कुंदन 1/20
बीआईओसी: 53/3 (5.1 ओवर) – प्रियांशु कुमार नाबाद 42, विनीत 2/14

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.