पटना: सुदर्शन इलेवन ने माई कैरियर व्यू अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में सुदर्शन इलेवन ने नारायण क्रिकेट एकेडमी को 113 रन से हराया।
स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस सुदर्शन इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए साहिल कुमार (70 रन) और आयुष्मान जैन (50 रन) के अर्धशतक की बदौलत 21 ओवर में दो विकेट पर 183 रन बनाये।
जवाब में नारायण क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.5 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट हो गई। सुदर्शन इलेवन की ओर से आदर्श राज ने 1 रन देकर 4 विकेट चटकाये। आदर्श राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सुदर्शन इलेवन : 21 ओवर में दो विकेट पर 183 रन, आयुष्मान जैन नाबाद 50, साहिल कुमार 70, दीपक 36, अतिरिक्त 22, विराट 1/26, अनुराग 1/31
नारायण क्रिकेट एकेडमी : 16.5 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट, प्रत्यूष राज 15, भविष्य कुमार 16, अमृत राज 13, आयुष कुमार झा 2/28, आदर्श राज 4/1, आयुष्मान जैन 2/10