पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित महिला अंडर-19 टी20 ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला आज मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेला गया। फाइनल में टीम B ने टीम E को 43 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
BCA अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी द्वारा दिए गए प्रेरणात्मक स्लोगन ‘खेलेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी’ को धरातल पर साकार करते हुए इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबले में टीम B ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से स्वीटी कुमारी ने 33 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की प्रभावी पारी खेली, जबकि नंदनी यादव ने 32 गेंदों पर 33 रन और खुशबू ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। दीपा ने 15, शिखा यादव ने 12 और कप्तान अक्षरा गुप्ता ने 11 रन बनाए।
टीम E की गेंदबाजी में मुस्कान वर्मा ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट, अर्चना सहनी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट और रौशनी ने 1 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया।
जवाबी पारी में टीम E निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी में नेहा चौधरी ने 33 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55 रनों की साहसिक पारी खेली, जबकि रिया सिंह ने नाबाद 30 और अर्चना ठाकुर ने 13 रन बनाए।टीम B की गेंदबाजी में काजल ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सिद्धि कुमारी, कप्तान अक्षरा गुप्ता और वैष्णवी ने भी एक-एक विकेट लिया।
BCA अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमारी बेटियों ने मैदान पर जिस ऊर्जा, तकनीक और अनुशासन के साथ खेल दिखाया है, वह बिहार क्रिकेट का भविष्य उज्जवल करता है। ‘खेलेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी’ सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हमारा संकल्प है।”
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा यह आयोजन महिला क्रिकेट के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है, जिससे भविष्य में राज्य की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच तक पहुँच सकेंगी।