पटना: आगामी टेकबॉल सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 13 से 16 जून तक नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित की जाएगी। उसमें टेकबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के दो होनहार खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले इन खिलाड़ियों में सुधीर कुमार (बेगूसराय) और दिनकर यादव (दरभंगा) शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालों में कई खेलप्रेमी और संगठन शामिल रहे। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, टेकबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष मुकेश पासवान, सचिव जीत बलराज, बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग कुमार, अतुल कुमार और कोमल कुमार ने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर टेकबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष मुकेश पासवान ने कहा कि टेकबॉल एक नया लेकिन तेजी से लोकप्रिय हो रहा खेल है। आज यह दुनिया के 100 से अधिक देशों में खेला जा रहा है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। बिहार में भी इस खेल को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हम प्रयासरत हैं कि राज्य के अधिक से अधिक युवा इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लें और राज्य व देश का नाम रोशन करें।
टेकबॉल, जो फुटबॉल और टेबल टेनिस का अनोखा मिश्रण है, तकनीकी कौशल, संतुलन और तेजी से निर्णय लेने की क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन है। यह खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि खिलाड़ियों की रणनीतिक सोच को भी निखारता है। बिहार से खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की टेकबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन होना राज्य के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि बिहार में उभरते हुए खेलों के प्रति बढ़ती जागरूकता और खेल संस्कृति के सशक्त विस्तार का भी संकेत है।