WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में रबाडा ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन ही दिन समेट दिया। इसके साथ ही रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब रबाडा के नाम 332 टेस्ट विकेट हो गए हैं।
इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में कगिसो रबाडा की धारदार गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रनों पर समेट दिया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले को रबाडा और यानसेन ने सही भी साबित किया। रबाडा ने पांच और यानसेन ने 3 विकेट चटकाए।
कगिसो रबाडा ने इन बल्लेबाजों को किया आउट
कगिसो रबाडा उस्मान ख्वाजा को आउट करके पहली सफलता प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने अगले ही ओवर में कैमरून ग्रीन को आउट कर दिया। शुरुआत दो झटके ऑस्ट्रेलिया को जल्दी में दिया। यहां से ऑस्ट्रेलिया ने कमबैक किया, लेकिन टी के बाद रबाडा एक बार फिर एक्शन में आए और पहले पैट कमिंस को चलता किया। उसके बाद ब्यू वेब्स्टर और मिचेल स्टार्क को आउट करके अपना पंजा पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया को समेट दिया।
लॉर्ड्स में रबाडा का कारनामा
इसके साथ ही रबाडा लॉर्ड्स पर साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मोर्न मोर्कल के 15 विकेट को पीछे छोड़ दिया। वो लॉर्ड्स मैदान पर दो या उससे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा एलन डोनाल्ड और मखाया एनटिनी ने किया था।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट
- 439 – डेल स्टेन
- 421 – शॉन पोलक
- 390 – मखाया नतिनी
- 332 – कगिसो रबाडा
- 330 – एलन डोनाल्ड
ऐसा रहा पहली पारी का हाल
रबाडा ने उस्मान ख्बाजा को 12 के स्कोर पर आउट कर दिया। ख्वाजा अपना खाता भी नहीं खोल सके। उसके बाद कैमरून ग्रीन 4 रन बनाकर आउट हो गए। 16 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। दो विकेट के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मार्को यानसेन ने 17 के निजी स्कोर पर चलता किया। उसके बाद हेड को यानसेन ने चलता किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ औल ब्यू वेब्स्टर के बीच लगभग 80 रनों की साझेदारी की।
स्टीव स्मिथ 66 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद एलेक्स कैरी 23 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद ब्यू वेब्स्टर 72 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कमिंस 1, स्टार्क ने 1 और लायन बिना खाता खोले आउट हो गए।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


