जहानाबाद: किरण क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में हुए अभ्यास मैच में क्रिकेट अकादमी रेड टीम और ग्रीन टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच की शुरुआत रेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसले के साथ की, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ।
रेड टीम की ओर से हर्ष राज और आयुष कुमार की जोड़ी ने ओपनिंग करते हुए शानदार 200 रनों की साझेदारी की। हर्ष ने जहां ताबड़तोड़ 132 रनों की पारी खेली, वहीं आयुष ने 91 रन बनाकर टीम को मज़बूत आधार दिया। इसके बाद उमंग ने 18, आदिल यूसुफ ने 34 और सुधांशु यादव ने 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। निर्धारित 35 ओवर में रेड टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। ग्रीन टीम की ओर से गेंदबाज़ी में आदित्य शर्मा और ऋषिकेश को एक-एक सफलता मिली, लेकिन बल्लेबाज़ों पर लगाम कसने में वे असफल रहे।
अर्जुन की शतकीय पारी के बाद भी हारी टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई, जब सलामी बल्लेबाज़ आदित्य कुमार जल्द ही पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद मैच का सबसे बड़ा आकर्षण बना मात्र आठ साल का खिलाड़ी अर्जुन सिंह, जिसने सबको चौंकाते हुए 125 रनों की विस्फोटक और दमदार पारी खेली।
अर्जुन के अलावा ऋषिकेश ने 72 रन और आर्य निधि ने 58 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की ओर ले जाने की कोशिश की, लेकिन निर्धारित ओवरों में ग्रीन टीम लक्ष्य से 33 रन पीछे रह गई और मुकाबला रेड टीम के पक्ष में चला गया। इस मैच में अर्जुन सिंह की बल्लेबाज़ी ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्वता और आक्रामकता के साथ खेलना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था।
कोच संतोष कुमार ने खिलाड़ियों की सराहना की
किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के अभ्यास मैचों से खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव मिलता है और भविष्य के लिए उन्हें तैयार किया जाता है। अर्जुन जैसे युवा खिलाड़ियों को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में जहानाबाद से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरेंगे।