KRIDA NEWS

किरण क्रिकेट अकादमी के अभ्यास मैच में हर्ष और अर्जुन की धमाकेदार पारियां, रेड टीम ने 33 रन से दर्ज की जीत

जहानाबाद: किरण क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में हुए अभ्यास मैच में क्रिकेट अकादमी रेड टीम और ग्रीन टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच की शुरुआत रेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसले के साथ की, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ।

रेड टीम की ओर से हर्ष राज और आयुष कुमार की जोड़ी ने ओपनिंग करते हुए शानदार 200 रनों की साझेदारी की। हर्ष ने जहां ताबड़तोड़ 132 रनों की पारी खेली, वहीं आयुष ने 91 रन बनाकर टीम को मज़बूत आधार दिया। इसके बाद उमंग ने 18, आदिल यूसुफ ने 34 और सुधांशु यादव ने 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। निर्धारित 35 ओवर में रेड टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। ग्रीन टीम की ओर से गेंदबाज़ी में आदित्य शर्मा और ऋषिकेश को एक-एक सफलता मिली, लेकिन बल्लेबाज़ों पर लगाम कसने में वे असफल रहे।

अर्जुन की शतकीय पारी के बाद भी हारी टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई, जब सलामी बल्लेबाज़ आदित्य कुमार जल्द ही पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद मैच का सबसे बड़ा आकर्षण बना मात्र आठ साल का खिलाड़ी अर्जुन सिंह, जिसने सबको चौंकाते हुए 125 रनों की विस्फोटक और दमदार पारी खेली।

अर्जुन के अलावा ऋषिकेश ने 72 रन और आर्य निधि ने 58 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की ओर ले जाने की कोशिश की, लेकिन निर्धारित ओवरों में ग्रीन टीम लक्ष्य से 33 रन पीछे रह गई और मुकाबला रेड टीम के पक्ष में चला गया। इस मैच में अर्जुन सिंह की बल्लेबाज़ी ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्वता और आक्रामकता के साथ खेलना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था।

कोच संतोष कुमार ने खिलाड़ियों की सराहना की

किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के अभ्यास मैचों से खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव मिलता है और भविष्य के लिए उन्हें तैयार किया जाता है। अर्जुन जैसे युवा खिलाड़ियों को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में जहानाबाद से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरेंगे।

Read More

श्यामल सिन्हा U16 वनडे ट्रॉफी पर समस्तीपुर ने जमाया कब्जा, सिवान को हराकर जीता खिताब

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वावधान में आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला पटना के मोईन-उल-हक़ स्टेडियम में समस्तीपुर और सिवान के बीच खेला गया। समस्तीपुर ने इस निर्णायक मुकाबले में सिवान को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

सिवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 47.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर कुल 164 रन बनाए। सिवान की बल्लेबाजी में तेज प्रताप ने 44 रन, कप्तान अंशु यादव ने 23, ऋतिक शिवाजी राज ने 22, साहिल कुमार यादव ने 14, सुजल कुमार यादव ने 16 और रोहित कुमार ने 12 रनों का योगदान दिया।

समस्तीपुर की ओर से गेंदबाजी में अनुराग सुनील कुमार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 3 मेडन सहित 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा अंशुमन मिथलेश राज ने 2 विकेट, मनदीप कुमार ज्ञानी ने 2 विकेट और अविनाश राणा ने 1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए समस्तीपुर ने 41.2 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बल्लेबाजी में कप्तान श्वेताम विकास कुमार ने 80 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 64 रन की उपयोगी पारी खेली। भानु प्रताप सिंह ने 19, मानस संजीव राज ने 16, रितेश कुमार जायसवाल ने 12, अविनाश राणा ने 22 और अफसर आलम ने नाबाद 18 रन बनाए। सिवान की ओर से गेंदबाजी में ऋतिक शिवाजी राज ने 3 विकेट, रितेश कुमार बागेश्वर ने 2 विकेट और कप्तान अंशु यादव ने 1 विकेट लिया।

इस दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सभी माननीय अतिथियों के साथ-साथ पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। उनके सान्निध्य में फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ और विजेता टीम को सम्मानित किया गया। इस जीत के साथ समस्तीपुर ने श्यामल सिन्हा अंडर-16 ट्रॉफी के 2024-25 संस्करण का खिताब अपने नाम किया और राज्य स्तरीय आयु वर्ग क्रिकेट में एक प्रभावी प्रदर्शन की मिसाल पेश की।

Read More

जीएनआईओटी कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 174 रनों से बड़ी जीत हासिल की

पटना: युवराज (87 रन), दीपू (77 रन), आदित्य राज (54 रन) और ओम प्रकाश (6 विकेट) के शानदार खेल के दम पर बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीएनआईओटी कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्कूल ऑफ क्रिकेट पर 174 रन की बंपर जीत हासिल की।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 3 विकेट पर 273 रन बनाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की 16 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के ओम प्रकाश (6 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 3 विकेट पर 273 रन, दीपू कुमार 77, युवराज नाबाद 87, आदित्य राज 54, प्रियांशु कुमार 14, अशोक कुमार नाबाद 23, अतिरिक्त 18, रौनक गुप्ता 1/72, अर्जुन कुमार 140, डी सुमन 1/26

स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी : 16 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट रौनक गुप्ता 11,डी सुमन 10, अस्मित रंजन 33, अतिरिक्त 11, ओम प्रकाश 6/35, अमृत कमल 1/2, पुस्कर 2/16

Read More

कासा पिकोला कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पहुंची एके क्रिकेट एकेडमी जूनियर टीम

पटना: एके क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने कासा पिकोला कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टरफाइनल में एके क्रिकेट एकेडमी ने टर्फ एरिना जूनियर को 34 रन से हराया।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस एके क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने जीता और निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाये। रेयांश कार्तिक ने 84 रन की पारी खेली। टर्फ एरिना जूनियर की ओर से समर ने 1 विकेट चटकाये। जवाब में टर्फ एरिना जूनियर की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। अमन अवस्थी ने 48, सौरभ ने 49 रन बनाये। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर से रणवीर ने 2 और निखिल राज ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के रेयांश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन, रेयांश कार्तिक नाबाद 84,आर्यन राज 27,अयान निषाद नाबाद 26, अतिरिक्त 36, समर 1/29,सौरभ 123! टर्फ एरिना जूनियर : 20 ओवर में 5 विकेट 143 रन, अमन अवस्थी 48,सौरभ 29, अंकुश यादव नाबाद 13, अतिरिक्त 35, निखिल राज 1/8, रणवीर 2/30, आर्यन राज 1/27

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पीयूष की शतकीय पारी पेसू जीता, रोमांचक मुकाबले में आरबीएनवाईएसी को 1 रन से हराया

पटना: पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग मुकाबले में मंगलवार को पेसू ने सांसें थमा देने वाले रोमांचक मुकाबले में आरबीएनवाईएसी को मात्र 1 रन से पराजित कर दिया। 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में अंतिम ओवर में आरबीएनवाईएसी को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और उसके हाथ में दो विकेट भी थे, लेकिन टीम केवल दो रन ही बना सकी और दोनों विकेट खोकर मुकाबला गंवा बैठी।

पीयूष की शतकीय पारी ने रखा जीत की नींव
पेसू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन एक छोर पर पीयूष कुमार सिंह चट्टान की तरह डटे रहे। उन्होंने 95 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर 39.1 ओवर में 187 रन तक पहुंचाया। पेसू की ओर से राजेश कुमार सिन्हा ने नाबाद 24, धीरज कुमार ने 13 और शुभम कुमार ने 17 रन जोड़े। टीम को अतिरिक्त के रूप में 12 रन भी मिले।

आरबीएनवाईएसी की गेंदबाज़ी में संतुलन
आरबीएनवाईएसी की गेंदबाज़ी में शाश्वत राज और विकास कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा श्लोक कुमार ने भी 2 विकेट चटकाए। इंद्रजीत कुमार, शहबाज अनवर, अमन आनंद, और उत्कर्ष कुमार ने एक-एक विकेट लिए।

हुई रोमांचक रनचेज की शुरुआत
जवाबी पारी में आरबीएनवाईएसी की शुरुआत भी निराशाजनक रही। केवल 65 रन तक टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, विक्की आनंद (40) और उत्कर्ष कुमार (29) ने छठे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा।अंत के ओवरों में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया, लेकिन अंतिम ओवर में ज़रूरी चार रन नहीं बना पाने के कारण टीम 39.5 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

आरबीएनवाईएसी की ओर से
टीम के लिए रौनित कुमार ने 39 रन बनाए जबकि विक्की आनंद ने 40 रन की अहम पारी खेली। श्लोक कुमार (18), उत्कर्ष कुमार (29) और शहबाज अनवर (15) ने भी योगदान दिया। अतिरिक्त के रूप में 4 रन मिले।

पेसू की ओर से शानदार गेंदबाज़ी
पेसू की गेंदबाज़ी में निखिलेश रंजन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं, पवन कुमार, धीरज कुमार और राहुल राठौर ने 2-2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

संक्षिप्त स्कोर
पेसू : 39.1 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट पीयूष कुमार सिंह 101,धीरज कुमार 13, राजेश कुमार सिन्हा नाबाद 24, शुभम कुमार 17, अतिरिक्त 12, शहबाज अनवर 1/39, अमन आनंद 1/25, उत्कर्ष कुमार 1/34, श्लोक कुमार 2/42, शाश्वत राज 2/16, विकास कृष्णा 2/25, इंद्रजीत कुमार 1/6! आरबीएनवाईएसी : 39.5 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट, इंद्रजीत कुमार 11, श्लोक कुमार 18,हर्ष राज 11, रौनित कुमार 39, विक्की आनंद 40,, शहबाज अनवर 15,शाश्वत राज नाबाद 9, अतिरिक्त 4, पवन कुमार 2/30, धीरज कुमार 2/42, राहुल राठौर 2/26, निखिलेश रंजन 3/42

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.