पटना: पेसू के पीयूष कुमार सिंह पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शतक बनाने से चूक गए पर टीम नहीं चूकी और पंचशील सीसी को पांच विकेट से पराजित किया। शतक से चूके पीयूष कुमार सिंह ने गेंदबाजी में कमाल किया और तीन विकेट चटकाये।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस पेसू ने जीता और पंचशील सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। पंचशील सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए लक्ष्य के 68 रन की मदद से 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये। संदीप कुमार ने 34 रन की पारी खेली। पेसू की ओर से राहुल राठौर ने 4 जबकि पीयूष कुमार सिंह ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में पेसू ने 34 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पीयूष कुमार सिंह ने 54 गेंद में नौ चौका व 7 छक्का की मदद से 92 रन बनाये। संदीप कुमार ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के पीयूष कुमार सिंह (92 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पंचशील सीसी : 38.2 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट लक्ष्य 68,बिट्टू कुमार 30, संदीप कुमार 34, आदित्य कुमार 13, अतिरिक्त 13, शुभम 1/18, हर्ष राज 1/35, राहुल राठौर 4/52, पीयूष कुमार सिंह 3/28, धीरज कुमार 1/31
पेसू : 34 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन, पीयूष कुमार सिंह 92, राजेश कुमार सिन्हा 21,आकाश 24, सुधांशु कुमार 18, अतिरिक्त 17, शिवम 2/48, आदित्य कुमार 1/24, संदीप कुमार 2/25