Virat Kohli Announces Retirement From Test Cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब बीसीसीआई की सिरदर्दी बढ़ गई है। अगले महीने इंग्लैंड का दौरा होने वाला है। उससे पहले भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
विराट कोहली ने तुरंत प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर संन्यास का ऐलान किया। कोहली ने कहा, “14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। सफ़ेद कपड़ों में खेलना बहुत ही निजी अनुभव होता है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।”