KRIDA NEWS

Delhi Capitals Redefines Cricket’s Future Through Grassroots Development and Global Vision

Delhi Capitals Redefines Cricket’s Future Through Grassroots Development and Global Vision

New Delhi: Delhi Capitals, once solely recognized for its performances in the Indian Premier League (IPL), is now earning widespread praise for its ambitious off-field transformation. The franchise is actively building a cricketing ecosystem focused on grassroots development, global expansion, and holistic athlete growth — a move that could reshape the future of the sport.

From IPL Team to Cricketing Institution

Since its rebranding in 2019, Delhi Capitals has expanded its role beyond being just a T20 franchise. With the aim of becoming a complete cricketing institution, the franchise has established a robust network of academies across India and abroad.

Currently, over a dozen Delhi Capitals Cricket Academies operate in key regions including Delhi-NCR, Haryana, Uttar Pradesh, Bihar, and internationally in the United Kingdom and Canada. These academies train thousands of young cricketers aged 6 to 18, providing access to professional-level coaching, top-tier infrastructure, and support systems that mirror elite setups.

What sets these academies apart is their all-round development model. Along with cricketing techniques, young athletes are taught fitness, nutrition, mental strength, and life skills — a framework designed to produce not just skilled players, but confident and well-prepared individuals.

Long-Term Talent Pipeline

Delhi Capitals’ grassroots initiative is focused on long-term impact rather than short-term success. The franchise is investing in identifying and nurturing talent that can rise through the ranks — from academy level to IPL, domestic cricket, and even the national team.

Several players from the DC academy system have already represented their states and junior India teams, signaling the success of the initiative. A key strength lies in the seamless integration between the academies and Delhi Capitals’ elite scouting and analytics units. Promising talent is continuously monitored, mentored, and guided with precision.

Moreover, the program extends beyond players. Coaches, trainers, and sports support staff are also offered structured career development pathways, helping build a sustainable sports ecosystem.

The Man Behind the Mission

Leading this transformation is Pratik Puri, who took over as Head of Academies in late 2023. A former national-level cricketer and BCCI-certified coach, Puri brings a unique mix of grassroots knowledge and strategic vision.

Under his leadership, Delhi Capitals has expanded its academy footprint, introduced data-driven standardized curriculums, and launched its first international academy — complete with performance tracking tools, scholarship opportunities, and guidance from senior IPL coaches.

“Pratik has brought a systematic, future-focused approach to the program. He’s not just managing academies; he’s changing how cricket education operates in India,” said a Delhi Capitals official.

Vision of the Ownership

Backed by the JSW and GMR Groups, Delhi Capitals’ leadership is clear that this academy program is not a CSR or promotional activity — it is central to their core philosophy. Their aim is to position Delhi Capitals as a global cricket brand rooted in Indian values and talent.

By establishing a pipeline that nurtures players from their first coaching session all the way to professional cricket, the franchise is creating long-term value both on and off the field.

What Lies Ahead

As cricket continues to evolve into a global, high-performance sport, the need for intelligent, resilient, and well-rounded athletes is greater than ever. Delhi Capitals is addressing that need head-on — and in the process, laying the groundwork for a stronger future for the game.

By investing in young talent and building an inclusive cricketing framework, the franchise is not just preparing future champions — it is building the future of cricket itself.

Read More

स्कूल क्रिकेट लीग के आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा की माताजी मंजू देवी का निधन, खेल व शिक्षा जगत में शोक की लहर

पटना: स्कूल क्रिकेट लीग के आयोजन अध्यक्ष एवं टर्निंग प्वाइंट के निदेशक श्री विजय शर्मा की पूज्य माता मंजू देवी का बुधवार को दुखद निधन हो गया। वे 67 वर्ष की थीं। उनके निधन से न केवल शर्मा परिवार, बल्कि पूरे खेल व शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

मंजू देवी एक सामाजिक व स्नेहिल व्यक्तित्व की धनी थीं। वे अपने पीछे भरा-पूरा, संस्कारी और सुसंस्कृत परिवार छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गईं। उनके अंतिम संस्कार में शहर के कई प्रतिष्ठित खेल और शिक्षा जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।

उनके निधन पर स्कूल क्रिकेट लीग के संरक्षक एवं कासा पिकोला रेस्टोरेंट के एमडी राजेश शर्मा, माई कैरियर व्यू के एमडी सुनील कुमार सिंह, सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी, महासचिव नवीन कुमार, स्कूल क्रिकेट लीग की विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों के पदाधिकारी, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और शिक्षाविदों ने गहरा शोक व्यक्त किया।

सभी ने एक स्वर में कहा कि स्व. मंजू देवी एक महान आत्मा थीं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति दें।

परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शोक सभा का आयोजन उनके पटना स्थित आवास पर किया जाएगा, जिसमें शुभचिंतकों के शामिल होने की अपेक्षा की गई है।

Read More

DPS पटना ईस्ट में 2 अगस्त से होगी तैराकी प्रतियोगिता, 144 स्कूलों के 800 से अधिक प्रतिभागी दिखाएंगे जौहर

पटना : दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आगामी CBSE क्लस्टर ईस्ट जोनल इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता को लेकर 31 जुलाई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. राकेश अल्फ्रेड, डिप्टी हेड मोहम्मद अशफाक इक़बाल, और अन्य विद्यालय प्रतिनिधियों ने मीडिया को आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

प्रतियोगिता का आयोजन 2 अगस्त से 5 अगस्त 2025 तक विद्यालय के अत्याधुनिक स्विमिंग पूल में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 144 स्कूलों के 800 से अधिक प्रतिभागी तैराक हिस्सा लेंगे, जो विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में अपने जल-कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

मुख्य अतिथि होंगे CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सचिव श्री हिमांशु गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उनका सानिध्य इस आयोजन को और अधिक गरिमा प्रदान करेगा।

प्रधानाचार्या डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने क्या कहा? 

प्रधानाचार्या डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने बताया कि तैराकी केवल एक खेल नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास का सशक्त माध्यम है। DPS पटना ईस्ट इस प्रतियोगिता के जरिए छात्रों को एक मंच देना चाहता है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि, प्रतिस्पर्धा की भावना और सामूहिक एकता को प्रोत्साहित करना है।

प्रतियोगिता की विशेषताएं

  • विभिन्न आयु वर्गों के अनुसार स्पर्धाओं का विभाजन
  • फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक जैसी तैराकी विधाओं में मुकाबले
  • सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान किए जाएंगे
  • जजमेंट और आयोजन की निगरानी CBSE के मानदंडों के अनुसार की जाएगी

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सुरक्षा, यातायात और स्वास्थ्य व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। इस दौरान एम्बुलेंस और मेडिकल टीम ऑन-साइट तैनात रहेंगी। यातायात मार्गदर्शन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता स्थल पर स्वच्छता और हाइजीन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।

विद्यालय प्रशासन ने सभी सहभागियों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों से इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लेने और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। यह आयोजन निश्चित ही छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक और जीवन में यादगार अनुभव साबित होगा।

Read More
Mysore Warriors

Mysore Warriors Unveil Squad for Inaugural Maharani Trophy KSCA T20 2025

In a landmark move for women’s cricket in Karnataka, Mysore Warriors powered by Cycle Pure Agarbathi have announced their final squad for the inaugural season of the Maharani Trophy KSCA T20 2025. This marks a significant step in promoting women’s participation in cricket, echoing the franchise’s long-standing commitment to talent development and sports empowerment.

The team owned by NR Group—India’s leading agarbathi manufacturer—was finalized following an exciting auction held at KSCA on July 29, and a Talent Hunt at Just Cricket Academy, Bengaluru, which saw participation from over 250 aspiring women cricketers across Karnataka. The tournament will commence on August 4, 2025, at Alur Grounds, with the grand finale scheduled at the iconic M. Chinnaswamy Stadium on August 10.

Mysore Warriors Squad 2025

1 SHUBHA SATHEESH
2 SHISHIRA A GOWDA
3 SAHANA S PAWAR
4 DEEKSHA J HONUSHREE
5 RACHITHA HATWAR
6 SHREYA POTE
7 VANDITA K RAO
8 ROHITHA CHOWDRY P
9 POOJA KUMARI M
10 DISHA K V
11 TANVI RAJ S
12 KINJAL B PATEL
13 PATEL SILKIN JEETUBHAI
14 AQFIN RUHI K
15 KUSUMA GOWDA
16 PRAKRUTHI N G

They will compete against Hubli Tigers, Kalyani Bengaluru Blasters, Mangaluru Dragons, and Shivamogga Lions, setting the stage for a thrilling display of emerging women’s cricketing talent.

Mr. Arjun Ranga, Owner of Mysore Warriors and Managing Director of Cycle Pure Agarbathi, expressed his enthusiasm for the new venture, We are proud to support this landmark moment in Karnataka cricket. The launch of the Maharani Trophy is a celebration of women’s sports, and we are honoured to present a spirited and competitive team. Mysore Warriors has always championed young talent, and this initiative is an extension of our belief in the power of sport to create opportunities and impact lives.”

About Mysore Warriors

Established in 2014, the Mysore Warriors made a dream debut by winning the Karnataka Premier League (KPL) in their first season. Today, they are the defending champions of the Maharaja Trophy, known for their relentless spirit, professional excellence, and contribution to nurturing future cricketing stars. With their anthem composed by music director Raghu Dixit, the team has become a symbol of pride for Mysuru and beyond.

Read More

खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने स्टार स्ट्राइकर्स को 3-0 से हराकर जीती सीरीज, अमन शर्मा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

पटना: खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी (KTCA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टार स्ट्राइकर्स को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में KTCA के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग तीनों विभागों में शानदार तालमेल दिखाया, जिससे टीम को हर मुकाबले में जीत हासिल हुई।

पहले मुकाबले में अमन शर्मा का ऑलराउंड शो

श्रृंखला का पहला मैच KTCA के लिए एकतरफा साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए KTCA ने निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट पर 295 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्टार स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 195 रन पर सिमट गई। इस मैच में अमन शर्मा ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 57 रन बनाए और 4 विकेट झटके, जिससे टीम को मजबूत जीत मिली।

दूसरा मुकाबला में प्रवीण सिन्हा की बेहतरीन गेंदबाज़ी

दूसरे मैच में स्टार स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम 33.4 ओवरों में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में KTCA ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.4 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो रहे प्रवीण कुमार सिन्हा, जिन्होंने 30 रन बनाए और 3 अहम विकेट अपने नाम किए। उनका अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन स्टार स्ट्राइकर्स की पारी की रीढ़ तोड़ने वाला साबित हुआ।

तीसरे मुकाबले में भी KTCA विजयी

तीसरे और अंतिम मुकाबले में KTCA की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाई और टीम 31 ओवरों में 136 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में स्टार स्ट्राइकर्स की टीम भी 134 रन तक ही पहुंच सकी (34.3 ओवर) और रोमांचक मुकाबला 3 रन से KTCA के नाम हो गया। इस मैच में स्टार स्ट्राइकर्स के गेंदबाज़ निर्भय कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी। हालांकि, इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार विजेता (Series Awards)

  • मैन ऑफ द सीरीज: अमन शर्मा (कुल 100 रन और 6 विकेट)
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़: आकाश कुमार (कुल 101 रन)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़: प्रवीण कुमार सिन्हा (कुल 9 विकेट)
  • सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: शुभम कुमार (8 कैच और 4 स्टंपिंग)

KTCA के कोच और आयोजकों ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और दबाव में खेलने की सीख देती हैं। KTCA के खिलाड़ी न सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत दिखे, बल्कि मानसिक रूप से भी मैदान पर पूरी तरह तैयार नज़र आए।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.