KRIDA NEWS

Khelo India Youth Games 2025 का पटना में हुआ भव्य शुभारंभ, बिहार की धरती पर खेलों का नया स्वर्णिम अध्याय शुरू

khelo india youth games 2025

पटना: बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games 2025) का शुभारंभ एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच बना, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक गरिमा और गौरव को भी देश के कोने-कोने तक पहुँचाने का माध्यम बना।

उद्घाटन समारोह में रहे कई दिग्गज उपस्थित
इस गौरवपूर्ण अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राज्य सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनीष जी भी मंच पर मौजूद रहे। सभी ने अपने संबोधनों में युवाओं को प्रोत्साहित किया और इस आयोजन को बिहार के लिए ऐतिहासिक बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया विधिवत उद्घाटन
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का विधिवत उद्घाटन किया। अपने संदेश में उन्होंने युवाओं को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया और बिहार सरकार की मेज़बानी की सराहना की। इस दौरान उन्होंने बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि 14 साल में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना कोई आम बात नहीं है।

पंकज त्रिपाठी बने समारोह के आकर्षण का केंद्र
समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता और बिहार की माटी से जुड़े कलाकार पंकज त्रिपाठी मुख्य आकर्षण रहे। उन्होंने बिहार के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, और खेलों में उभरती प्रतिभाओं के बारे में भावपूर्ण अंदाज़ में जानकारी साझा की। उनके उद्बोधन ने दर्शकों के दिलों को छू लिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
उद्घाटन समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को रंगीन और उत्सवमय बना दिया। पारंपरिक लोक धुनों और आधुनिक कोरियोग्राफी के संगम ने दर्शकों का मन मोह लिया और समारोह में एक अलग ही ऊर्जा भर दी।

खेलो इंडिया का उद्देश्य और महत्व
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्देश्य देश के कोने-कोने से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच देना है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका देता है, बल्कि खेल संस्कृति को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाता है।

बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शुरुआत के साथ एक नया अध्याय जुड़ गया है। यह आयोजन न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। आने वाले दिनों में ये खेल युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और देश को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गौरवान्वित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

पटना से सुरेश मिश्रा पिंकू की रिपोर्ट

Read More
Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कप्तानी से हटाए जाने के बाद इस फॉर्मेट को कहा अलविदा

Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कप्तानी से हटाए जाने के बाद इस फॉर्मेट को कहा अलविदा

Rohit Sharma announced Retirement From Test Cricket: रोहित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि 38 वर्षीय क्रिकेटर को सबसे लंबे प्रारूप के लिए कप्तानी से हटा दिया गया है।

इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट के ज़रिए अपने फ़ैसले की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा, “सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूँ कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ। सफ़ेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूँगा।”

रोहित शर्मा ने 2021 में टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की थी और विराट कोहली के कप्तान पद छोड़ने के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी संभाली थी। उन्होंने 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का नेतृत्व किया और तब से टीम के कप्तान बने रहे।

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित की खराब फॉर्म के चलते उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे। सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में जब रोहित ने खुद को टीम से बाहर रखा, तब उनके संन्यास को लेकर कयास लगाए जाने लगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि चयनकर्ता अब टेस्ट टीम के लिए एक युवा कप्तान चाहते हैं और रोहित इस योजना में फिट नहीं बैठते, खासकर उनकी टेस्ट फॉर्म को देखते हुए। सूत्र ने कहा, “चयनकर्ताओं का नजरिया साफ है। वे इंग्लैंड दौरे के लिए नया कप्तान चाहते हैं। रोहित अब टेस्ट कप्तानी के लिए उपयुक्त नहीं माने जा रहे। वे अगले टेस्ट चक्र के लिए एक युवा कप्तान तैयार करना चाहते हैं और इसी बारे में चयन समिति ने BCCI को जानकारी दे दी है।”

अब भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले नया टेस्ट कप्तान ढूंढना होगा, जो जून में शुरू होने वाला है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा वनडे टीम में खेलते रहेंगे और हाल ही में उन्होंने भारत को दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर अपनी कप्तानी का दम भी दिखाया है।

Read More

रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट: वाईसीसी और स्कूल ऑफ क्रिकेट फाइनल में

पटना, 7 मई। स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वाईसीसी की मुकाबला स्कूल ऑफ क्रिकेट से होगा। सेमीफाइनल में वाईसीसी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 5 विकेट और स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एके क्रिकेट एकेडमी रेड को 4 विकेट से हराया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में वाईसीसी ने टॉस जीता और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को बैटिंग का न्योता दिया। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 58 रन बनाये। वाईसीसी ने 16.2 ओवर में पांच विकेट पर 59 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वाईसीसी की ओर से मुन्ना राज और वरुण कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये। मुन्ना राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में टॉस एके क्रिकेट एकेडमी रेड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23.5 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन बनाया। स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के तेजस्वी चौहान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 19 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट आयुष्मान जैन 13, अतिरिक्त 18, केशव कुमार 1/6, युवराज 1/9,रोहित 1/ 13, मुन्ना राज 3/8, वरुण कुमार 3/10! वाईसीसी : 16.2 ओवर में 5 विकेट पर 59 रन, आशीष कुमार 13, राज आर्यन नाबाद 10,अतिरिक्त 24, विनय 2/6, अनुभव 1/5,अनुराग 2/2

दूसरा मैच
एके क्रिकेट एकेडमी रेड : 23.5 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन, आर्यन राज 51, रेयांश कार्तिक 12, अतिरिक्त 24, रौनक गुप्ता 1/13,प्रतीक सिन्हा 1/6, तेजस्वी चौहान 2/19, आशीष कुमार 3/9! स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन, तेजस्वी चौहान 29,आकर्ष राज 18,गौरव राज 16,अतिरिक्त 28, ईशान 1/25, आर्यन राज 1/21, अयान निषाद 2/16

Read More

Khelo India Youth Games 2025: सुहानी ने रजत से खोला बिहार का खाता, राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने जीता दोहरा स्वर्ण पदक

पटना: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games 2025) के अंतर्गत बिहार में आयोजित साइक्लिंग स्पर्धाओं के पहले दिन राजस्थान की 18 वर्षीय हर्षिता जाखड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान खींचा। हर्षिता ने 500 मीटर टाइम ट्रायल और 7.5 किमी स्क्रैच रेस में शानदार जीत दर्ज की।

टाइम ट्रायल में हर्षिता ने 38.631 सेकंड का समय निकालते हुए महाराष्ट्र की आकांक्षा म्हात्रे (38.742 सेकंड) और तमिलनाडु की एस थबीथा (39.454 सेकंड) को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले दिन की शुरुआत में ही उन्होंने 7.5 किमी स्क्रैच रेस में 11:50.973 के समय के साथ बिहार की सुहानी कुमारी और महाराष्ट्र की म्हात्रे को पीछे छोड़कर पहला स्वर्ण पदक जीता। इस रेस में सुहानी ने 11:51.558 और म्हात्रे ने 11:51.649 का समय लिया।

हर्षिता इससे पहले 2025 जूनियर ट्रैक एशियन साइक्लिंग चैंपियनशिप में चार पदक जीत चुकी हैं और उन्होंने टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप में भी अपनी जगह पक्की की है। पदक जीतने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपने चचेरे भाई आदित्य जाखड़ के साथ स्वर्ण पदक जीतकर बहुत खुश हूं।

बिहार की सुहानी कुमारी ने खोला मेजबान राज्य का पदक खाता

मेजबान बिहार के लिए पहले दिन की स्टार रहीं 17 वर्षीय सुहानी कुमारी, जिन्होंने 7.5 किमी स्क्रैच रेस में रजत और टीम स्प्रिंट में दूसरा रजत पदक जीतकर बिहार का खाता खोला। टीम स्प्रिंट में उनके साथ अमृता कुमारी और शालिनी कुमारी भी शामिल थीं। सुहानी ने कहा कि बिहार के लिए पहले दिन दो पदक जीतना गर्व की बात है। हमारी मेहनत रंग लाई और उम्मीद है कि इससे दूसरे खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे।

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम

लड़कियां

  • 500 मीटर टाइम ट्रायल:
    🥇 हर्षिता जाखड़ (राजस्थान) – 38.631 सेकंड
    🥈 आकांक्षा म्हात्रे (महाराष्ट्र) – 38.742 सेकंड
    🥉 एस थबीथा (तमिलनाडु) – 39.454 सेकंड

  • 7.5 किमी स्क्रैच रेस:
    🥇 हर्षिता जाखड़ (राजस्थान) – 11:50.973
    🥈 सुहानी कुमारी (बिहार) – 11:51.558
    🥉 आकांक्षा म्हात्रे (महाराष्ट्र) – 11:51.649

  • टीम स्प्रिंट (3 लैप):
    🥇 झारखंड (सबिना कुमारी, संजू कुमारी, सिंधु लता हेम्ब्रम) – 56.283 सेकंड
    🥈 बिहार (अमृता कुमारी, शालिनी कुमारी, सुहानी कुमारी) – 57.606 सेकंड
    🥉 तमिलनाडु (जयज्योत्सना, जे निरलमाथी, एस थबीथा) – 57.614 सेकंड

लड़के

  • 1000 मीटर टाइम ट्रायल:
    🥇 आदित्य जाखड़ (राजस्थान) – 1:06.675
    🥈 साहिब प्रताप सिंह सरकारिया (राजस्थान) – 1:08.644
    🥉 जी साई चरण यादव (तेलंगाना) – 1:09.056

  • 10 किमी स्क्रैच रेस:
    🥇 सिद्धेश सरजेराव घोरफड़े (महाराष्ट्र) – 13:26.584
    🥈 महावीर सारण (राजस्थान) – 13:26.601
    🥉 थौनाओजम ज्ञानंता सिंह (मणिपुर) – 13:27.933

  • टीम स्प्रिंट (3 लैप):
    🥇 झारखंड (अर्जुन कुमार, निखिल लोहरा, बिकाश उरांव) – 48.868
    🥈 मणिपुर – 50.156
    🥉 अंडमान-निकोबार – 50.471

Read More

Vaibhav Suryavanshi के फैन हुए PM Modi, बीसीए अध्यक्ष और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए कही बड़ी बात

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभिन्न स्तरों पर मिले खेलने के अवसरों ने वैभव की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने विशेष रूपये से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) कि क्रिकेट की संरचना, भूमिका और दूरगामी सोच को सराहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए वैभव की खेल भावना और उनके प्रदर्शन की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार का यह होनहार युवा क्रिकेटर पूरे देश को गौरवान्वित कर रहा है, और उसका जोश, मेहनत और लगन हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।

इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी की दूरदृष्टि और समर्पण भी अहम रहा है। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही वैभव की प्रतिभा को पहचान लिया था और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहकर लगातार अवसर प्रदान किए। श्री तिवारी ने न सिर्फ एक खिलाड़ी पर विश्वास जताया, बल्कि बिहार क्रिकेट के भविष्य की नींव को मजबूती देने का कार्य किया।

प्रधानमंत्री मोदी भी श्री तिवारी के इन प्रयासों से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा, “अलग-अलग स्तरों पर जो मैच खेलने को मिला, उसने वैभव के खेल विकास में बड़ी भूमिका निभाई है। उसकी प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण उल्लेखनीय है।” प्रधानमंत्री ने आगे यह भी जोड़ा कि ऐसे प्रयासों से देश को भविष्य के विश्वस्तरीय खिलाड़ी मिलते हैं।

BCCI के लगभग सभी घरेलू टूर्नामेंटों में वैभव को खेलने का अवसर दिलाना, उनका मनोबल बनाए रखना और हर स्तर पर उनका मार्गदर्शन करना इस बात का प्रमाण है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सिर्फ वर्तमान नहीं, बल्कि आने वाले समय की तैयारी कर रखी है।

आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन इतना प्रभावी रहा है कि आज न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी उनके खेल की चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने न केवल अपने प्रदर्शन से वाहवाही बटोरी, बल्कि बिहार और BCA का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से स्थापित किया।

प्रधानमंत्री द्वारा की गई यह सराहना सिर्फ वैभव के लिए नहीं, बल्कि बिहार के उन सभी युवाओं के लिए उत्साहवर्धक संदेश है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को आकार देने की दिशा में सतत प्रयत्नशील हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.