पटना, 30 अप्रैल। कप्तान विराट पांडेय (114 रन, 70 गेंद, 10 चौका, 6 छक्का) के शानदार शतक और सूरज कश्यप (97 रन, 7 चौका, 4 छक्का) व ऋषभ राकेश (58 रन, 38 गेंद, 8 चौका, 1 छक्का) के अर्धशतकों की बदौलत वाईएमसीसी ने पटना सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में बंपर जीत हासिल की। वाईएमसीसी ने विद्यार्थी सीसी को 213 रन से हराया। इस जीत में सत्यम का भी योगदान रहा जिन्होंने चार विकेट चटकाये।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वाईएमसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।वाईएमसीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट पर 344 रन बनाये। सूरज कश्यप ने 70 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का की मदद से 97, रिषभ राकेश ने 38 गेंद में 8 चौका व 1 छक्का की मदद से 58, विराट पांडेय ने 70 गेंद में 10 चौका व 6 छक्का की मदद से 114, अमित कुमार ने 57 गेंद में 2 चौका की मदद से 44 रन बनाये। सत्यम ने नाबाद 11 रन की पारी खेली। विद्यार्थी सीसी की ओर से यश, अमित कुमार ने 1-1 जबकि हर्ष राज ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में विद्यार्थी सीसी की टीम 23.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। रवि प्रकाश ने 32,अमित कुमार ने 30, शुभम ने 28, सन्नी ने 13 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 12 रन बने। वाईएमसीसी की ओर से सत्यम ने 4,गौरव राज ने 2,विपन, उज्ज्वल, विराट और राम कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये। विराट पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईएमसीसी : 40 ओवर में 5 विकेट पर 344 रन, सूरज कश्यप 97,रिषभ राकेश 58,विराट पांडेय 114, अमित कुमार 44,सत्यम नाबाद 11, अतिरिक्त 20, यश 1/42,अमित कुमार 1/55, हर्ष राज 3/46! विद्यार्थी सीसी : 23.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट, रवि प्रकाश 32,अमित कुमार 30, शुभम 28,सन्नी 13,अतिरिक्त 12,विपन कुमार 1/1, उज्ज्वल 1/20, विराट पांडेय 1/20,राम कुमार 1/37, सत्यम 4/15, गौरव राज 2/15


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


