पटना, 26 अप्रैल: पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अधिकारी इलेवन और वाईएमसीसी की टीम विजयी हुई। अधिकारी इलेवन ने सचिवालय स्पोट्र्स 196 रन के भारी अंतर से जबकि वाईएमसीसी ने राइजिंग स्टार सीसी को 4 विकेट से हराया।
इस मैच में अधिकारी इलेवन की ओर से आकाश राज ने 100 रन की नाबाद पारी खेली। रजनीकांत (84 रन) और अयान घोष (56 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में प्रभाकर कुमार ने 5 और सचिन कुमार ने 4 विकेट चटकाये। सचिवालय स्पोट्र्स की ओर से राजकुमार देवनाथ ने 36 रन की पारी खेली और 3 विकेट चटकाये। राइजिंग स्टार की ओर से अमन राज (60 रन), गोविंद कुमार (नाबाद 74 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वाईएमसीसी की ओर से रिषभ राकेश (68 रन) और विराट पांडेय (43 रन) ने अच्छी बैटिंग कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अधिकारी इलेवन बनाम सचिवालय स्पोर्ट्स क्लब
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में टॉस अधिकारी इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 345 रन बनाये। आकाश राज ने 55 गेंद में 11 चौका व 4 छक्का के सहारे नाबाद 100, रजनीकांत ने 72 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का के सहारे 84, अयान घोष ने 54 गेंद में 6 चौका व 2 छक्का के सहारे 56 रन की पारी खेली। सचिवालय की ओर राजकुमार देवनाथ ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में अधिकारी इलेवन के प्रभाकर कुमार (5 विकेट) और सचिन कुमार (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे सचिवालय स्पोट्र्स क्लब की टीम 30.2 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। राजकुमार देवनाथ ने 36, रवि आर्या ने 29, युवराज कुमार ने 29, मानव ने 26 रन बनाये। विजेता टीम के सचिन कुमार (34 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
राइजिंग स्टार सीसी बनाम वाईएमसीसी
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में राइजिंग स्टार सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन बनाये। अमन राज ने 89 गेंद में 5 चौका की मदद से 60, गोविंद कुमार ने 59 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का की मदद से नाबाद 74, अगस्त्या ने 25, अनिमेष ने 14 रन बनाये। वाईएमसीसी की ओर से विपन, रिषभ राकेश, मोहित, सूरज कश्यप, सत्यम और गौरव राज ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईएमसीसी ने 38.3 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमित ने 63 गेंद में 3 चौका के सहारे 33, रिषभ राकेश ने 76 गेंद में 8 चौका के सहारे 68, विराट पांडेय ने 42 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का के सहारे 43, सत्यम ने 17 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का के सहारे नाबाद 26, मोहित कुमार ने नाबाद 14 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 17 रन बने। अमित, गोविंद और अगस्त्या ने 1-1 जबकि गुलशन कुमार ने 3 विकेट चटकाये।