पटना: T10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ गोवा द्वारा आयोजित T10 ऑल इंडिया टेनिस बॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए बिहार की 15 सदस्यीय टीम कप्तान नंद किशोर के नेतृत्व में गोवा पहुंच चुकी है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट T10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है और गोवा के पंजी शहर में खेला जाएगा।
1 लाख रुपये की इनामी राशि, देशभर से जुटेंगी टीमें
इस टूर्नामेंट का विजेता बनने वाली टीम को ₹1,00,000 की नकद राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को ₹50,000 का इनाम मिलेगा। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से चुनी गई शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऐसे में मुकाबले बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है।
बिहार टीम की कमान नंद किशोर के हाथों में
बिहार टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी नंद किशोर को सौंपी गई है, जिनकी अगुवाई में टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। टीम के कोच प्रवीण कुमार सिन्हा और मैनेजर प्रभात कुमार को नियुक्त किया गया है, जो खिलाड़ियों को रणनीतिक और प्रशासनिक सहयोग देंगे।
बिहार की टीम इस प्रकार है-
नंद किशोर (कप्तान), गुलशन, अमरेंद्र, दिलीप, लक्की, कुंदन, रजनीश, निशांत, विकास, आदित्य राज, राजीव रंजन, अक्षय, उज्ज्वल रंजन और धर्मपाल कुमार। कोच- प्रवीण कुमार सिन्हा और मैनेजर- प्रभात कुमार।



महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

