पटना: महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला में इस वर्ष एक और खास पहल देखने को मिलेगी। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 23 अप्रैल को कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड, पटना में एकदिवसीय वनडे फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
इसकी जानकारी राइज कोचिंग आईआईटी के निदेशक एवं आयोजन अध्यक्ष धनंजय नारायण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन पूर्व में भी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भव्य आयोजन करता रहा है। कोरोना काल के चलते यह आयोजन कुछ वर्षों तक स्थगित रहा, जिसे अब फिर से पुनर्जीवित किया जा रहा है।
धनंजय नारायण सिंह ने यह भी कहा कि आगामी वर्षों में इस आयोजन को और अधिक व्यापक और भव्य रूप दिया जाएगा, ताकि युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और राष्ट्र नायकों के प्रति सम्मान दोनों को बढ़ावा मिल सके। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को मंच देना और वीर कुंवर सिंह जैसे वीर स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को खेल के माध्यम से जीवंत बनाए रखना है।