नई दिल्ली: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर नॉकआउट मुकाबले में बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को 51 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला कर्नैल सिंह स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया, जहां बिहार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193/8 रन बनाए। जवाब में झारखंड की टीम 142/8 रन ही बना सकी।
नीरज, जगजीत और युवराज का बल्ले से जलवा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनर नीरज कुमार ने 35 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। जगजीत ने 41 रन (30 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और युवराज संजय कुमार ने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन (2 चौके, 3 छक्के) जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
दीपक सिंह ने गेंदबाजी में मचाई धूम
बिहार के गेंदबाजों ने झारखंड को शुरू से ही दबाव में रखा। दीपक सिंह ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। अमनदीप (3 ओवर, 13 रन, 2 विकेट) और मानव (4 ओवर, 22 रन, 2 विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी की।
झारखंड की पारी बिखरी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड टीम की शुरुआत खराब रही। जगजीत (41 रन, 30 गेंद) और रोशन कुमार प्रसाद (27 रन, 15 गेंद) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। झारखंड की टीम 20 ओवर में 142/8 रन ही बना सकी और 51 रनों से मैच हार गई।
बिहार की टीम आगे बढ़ी
इस शानदार जीत के साथ बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ गई है। टीम के शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले मुकाबले में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।