पटना: ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने एससीसी को 45 रन से हराया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में टॉस एससीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने प्रत्यूष विनायक (48 रन) और उत्तम भारद्वाज (40 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर 21.5ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाये। एससीसी के हर्ष वर्मा ने चार विकेट चटकाये।
जवाब में उत्तम भारद्वाज (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एससीसी की टीम 20 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। एससीसी के गोपाल कुमार ने 25 रन की पारी खेली। विजेता टीम के उत्तम भारद्वाज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 21.5 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट आयुष कुमार 17,उत्तम भारद्वाज 40, प्रत्यूष विनायक 48, विराज 12, अतिरिक्त 21, सुनील 2/32,हर्ष वर्मा 4/32, राहुल 2/21, प्रियांशु कुमार 1/39
एससीसी : 20 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट अर्श 10, गोपाल कुमार 25,विनीत 18, सुबोध 11, राहुल 17,अतिरिक्त 23, विपिन 1/12, आयुष 2/36, आदित्य झा 1/8, उत्तम भारद्वाज 5/18


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


