पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित वरीय खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में चल रहे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार यानी 5 मार्च को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं खेल गए दूसरे मुकाबले में स्टेट कोचिंग सेंटर ने अंतिम आठ में जगह बनाई. लर्निंग क्रिकेट एकेडमी ने 126 रन से जबकि स्टेट कोचिंग सेंटर ने वाईसीसी को 9 विकेट से पराजित किया.
पहला मैच
पहला मैच लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट और सुदर्शन एकादश के बीच खेला गया. टॉस सुदर्शन एकेडमी ने जीतकर फील्डिंग चुना और लर्निंग को बैटिंग का न्योता दिया. लर्निंग स्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए उज्जवल के 41 और अमन के 33 रन की मदद से 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये. सुदर्शन एकादश की ओर से कान्हा ने तीन विकेट चटकाये.
जवाब में सुदर्शन एकेडमी के बल्लेबाज पिच पर टिक न सके. पूरी टीम 19.5 ओवर में 67 रन पर सिमट गई. रोनिक ने 22 व रजनिश ने 14 रन का योगदान दिया. विजेता टीम के विनय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेट कोच एमपी वर्मा ने प्रदान किया.
दूसरा मैच वाईसीसी और स्टेट कोचिंग सेंटर के बीच खेला गया. वाईसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए अनुराग के 18 रन और आशीष के 12 रन की मदद से 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 60 रन बनाये.
जवाब में स्टेट कोचिंग सेंटर ने लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर अर्श के 33 रन और गोपाल के 12 रन की मदद से 8.1 ओवर में हासिल कर अंतिम आठ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. विजेता टीम के प्रियांशु कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव नवीन कुमार ने प्रदान किया.
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
लर्निंग क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट उज्जवल 41, अमन 33, कान्हा 3/36, धीरज 2/39, सोनू 2/57
सुदर्शन एकादश: 19.5 ओवर में 67 रन पर ऑल आउट, रोनिक 22, रजनिश 14, विनय कुमार 3/13, प्रियांशु 3/03
दूसरा मैच
वाईसीसी : 20 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट अनुराग, 18, आशीष 12, प्रियांशु 2/05, अंशु 2/08
स्टेट कोचिंग सेंटर : 8.1 ओवर में एक विकेट पर 62 रन, अर्श 33, गोपाल 12, नुजैर राजा 1/18