KRIDA NEWS

शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट में लर्निंग स्कूल सेमीफाइनल में, स्टेट कोचिंग सेंटर अंतिम-8 में पहुंची

पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित वरीय खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में चल रहे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार यानी 5 मार्च को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं खेल गए दूसरे मुकाबले में स्टेट कोचिंग सेंटर ने अंतिम आठ में जगह बनाई. लर्निंग क्रिकेट एकेडमी ने 126 रन से जबकि स्टेट कोचिंग सेंटर ने वाईसीसी को 9 विकेट से पराजित किया. 

पहला मैच

पहला मैच लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट और सुदर्शन एकादश के बीच खेला गया. टॉस सुदर्शन एकेडमी ने जीतकर फील्डिंग चुना और लर्निंग को बैटिंग का न्योता दिया. लर्निंग स्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए उज्जवल के 41 और अमन के 33 रन की मदद से 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये. सुदर्शन एकादश की ओर से कान्हा ने तीन विकेट चटकाये.

जवाब में सुदर्शन एकेडमी के बल्लेबाज पिच पर टिक न सके. पूरी टीम 19.5 ओवर में 67 रन पर सिमट गई. रोनिक ने 22 व रजनिश ने 14 रन का योगदान दिया. विजेता टीम के विनय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेट कोच एमपी वर्मा ने प्रदान किया.

दूसरा मैच वाईसीसी और स्टेट कोचिंग सेंटर के बीच खेला गया. वाईसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए अनुराग के 18 रन और आशीष के 12 रन की मदद से 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 60 रन बनाये.

जवाब में स्टेट कोचिंग सेंटर ने लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर अर्श के 33 रन और गोपाल के 12 रन की मदद से 8.1 ओवर में हासिल कर अंतिम आठ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. विजेता टीम के प्रियांशु कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव नवीन कुमार ने प्रदान किया.

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

लर्निंग क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट उज्जवल 41, अमन 33, कान्हा 3/36, धीरज 2/39, सोनू 2/57

सुदर्शन एकादश: 19.5 ओवर में 67 रन पर ऑल आउट, रोनिक 22, रजनिश 14, विनय कुमार 3/13, प्रियांशु 3/03

दूसरा मैच

वाईसीसी : 20 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट अनुराग, 18, आशीष 12, प्रियांशु 2/05, अंशु 2/08

स्टेट कोचिंग सेंटर : 8.1 ओवर में एक विकेट पर 62 रन, अर्श 33, गोपाल 12, नुजैर राजा 1/18

Read More

BCCI ने बिहार टीम चयन के लिए चेतन शर्मा, हरविंद्र सिंह, सलिल अंकोला और नीतू डेविड को किया चयनकर्ता नियुक्त

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) में आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भेजे गए चयनकर्ताओं की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें बिहार क्रिकेट से जुड़े मुख्य उद्देश्यों पर विचार-विमर्श एवं चयन प्रक्रिया से जुड़े कार्य के लिए पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चेतन शर्मा, हरविंद्र सिंह, सलिल अंकोला और नीतू डेविड को BCA चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी चयनकर्ता आज पटना पहुंच गए हैं।

इन सभी चयनकर्ताओं ने आज पटना स्थित बीसीए दफ़्तर पहुंच सचिव तथा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाक़ात की। मुलाकात के बाद सभी चयनकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई, जिसमें आगामी मैचों की तैयारियों, टीम के हालिया प्रदर्शन और चयन प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें खिलाड़ियों के तकनीकी प्रदर्शन, प्रशिक्षण पद्धति और फिटनेस पर भी विचार-विमर्श शामिल था।बैठक के दौरान BCA के लिए बीसीसीआई द्वारा भेजे गए नवनियुक्त चयनकर्ताओं ने कहा कि बिहार के खिलाड़ी तकनीकी रूप से सक्षम हैं और उनमें उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। विशेष रूप से खिलाड़ियों की खेल के प्रति समर्पण भावना और सीखने की इच्छा को प्रशंसनीय बताया। प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि यदि इन्हीं खिलाड़ियों को लगातार तकनीकी, शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण का अवसर मिलता रहा, तो बिहार से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं।

बैठक में यह तय किया गया कि प्रशिक्षण सुविधाओं और ग्राउंड की गुणवत्ता को आधुनिक बनाया जाएगा तथा कोच, चयनकर्ता और तकनीकी विशेषज्ञों के बीच समन्वय को और प्रभावी किया जाएगा। खिलाड़ियों के प्रदर्शन की निरंतर निगरानी के लिए डाटा एनालिसिस और वीडियो रिव्यू प्रणाली के उपयोग पर भी विशेष बल दिया गया, ताकि खेल के हर स्तर पर सटीक सुधार सुनिश्चित हो सके। इस चर्चा में बीसीए के सभी चयनकर्ता, कोच, फिजियो, ट्रेनर और स्पोर्ट्स स्टाफ उपस्थित रहे।

Read More

बीआईओसी विमला देवी मेमोरियल स्कूल क्रिकेट के सेमीफाइनल में, सीएबी भी नॉकआउट राउंड में पहुंची

पटना, 24 अक्टूबर: स्थानीय सीएबी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में शुक्रवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। पहले मैच (प्री-क्वार्टर फाइनल) में सीएबी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को पांच विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मैच (क्वार्टर फाइनल) में बी.आई.ओ.सी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को चार विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। आयोजक संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि अब मैच 1 नवंबर से खेले जायेंगे।

बीआईओसी सेमीफाइनल में
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 89 रन बनाए। टीम की ओर से विराट ने 41 गेंदों पर 28 रन और अनुराग ने 32 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। विवेक कुमार ने भी 11 रन का योगदान दिया। बी.आई.ओ.सी की ओर से कुंदन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उनका यह प्रदर्शन मैच का सबसे प्रभावशाली रहा। उनके अलावा आर्यन ने दो ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए, जबकि आदित्य और शुभम को एक-एक सफलता मिली।लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21 ओवर में नौ विकेट पर 89 रन, विवेक कुमार 11, अनुराग 13, विराट 28, अतिरिक्त 20, कुंदन 5/19, आदित्य 1/15, शुभम 1/15, आर्यन 2/4 ! बीआईओसी : 18.2 ओवर में 6 विकेट पर 90 रन, प्रियांशु कुमार 43, हिमांशु नाबाद 12, अतिरिक्त 21, आशीष कुमार 3/12, कान्हा 1/6, विनय कुमार 1/15

सीएबी क्वार्टरफाइनल में
टॉस जीतकर सीएबी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम 17.1 ओवर में 76 रन बनाकर सिमट गई। टीम के लिए आयुष राज ने 21 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 34 रन की तेज पारी खेली। बाकी बल्लेबाज सीएबी के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सके। सीएबी की ओर से अनुराग और राहुल कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुराग ने 4.1 ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि राहुल कुमार ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए। शुभम कुमार ने भी दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएबी की टीम ने 9.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 81 रन बनाकर जीत हासिल की। अस्मित ने 10 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए। राहुल कुमार 13 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनुराग ने 10 रन जोड़े। करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से सिद्धांत ने दो विकेट लिए। कुमार आयुष प्रजापति, यश राज और आदित्य यादव ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 17.1 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट, आयुष राज 34, अतिरिक्त 18, शुभम कुमार 2/24, राहुल कुमार 3/9, अनुराग 3/8! सीएबी : 9.5 ओवर में 5 विकेट पर 81 रन, अनुराग 10, राहुल कुमार नाबाद 13, अस्मित 19, अतिरिक्त 20, कुमार आयुष प्रजापति 1/12, सिद्धांत 2/9, यश राज 1/15, आदित्य यादव 1/13

Read More

कर्नल सी.के नायडू ट्रॉफी: बिहार से भिड़ने पहुंची मणिपुर अंडर-23 टीम, पटना एयरपोर्ट पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत

पटना: कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी 2025-26 सीजन के प्लेट ग्रुप के दूसरे मुकाबले के लिए मणिपुर अंडर-23 क्रिकेट टीम गुरुवार दोपहर पटना पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के लाइजनिंग ऑफिसर रूपक कुमार ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का फूलों के बुके देकर स्वागत किया।

मणिपुर की टीम अपना दूसरा मुकाबला 26 अक्टूबर से बिहार के खिलाफ खेलेगी। यह मैच मोईन-उल-हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुकाबले से पहले टीम 24 और 25 अक्टूबर को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। टीम में कुल 15 खिलाड़ी और 8 सपोर्ट स्टाफ सदस्य शामिल हैं, जो आगामी मैच को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।

Read More

ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और करुणा क्रिकेट एकेडमी क्वार्टरफाइनल में 

पटना: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और करुणा क्रिकेट एकेडमी ने विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी रेड को 7 विकेट और करुणा क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड को 120 रन के भारी अंतर से पराजित किया। मुकाबला सीएबी ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

पहला मैच 

सीएबी रेड की पारी

टॉस जीतकर ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी (आईकेसीए) ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। सीएबी रेड की टीम निर्धारित 21 ओवर में 104 रन पर 7 विकेट खोकर सिमट गई।

गुलशन कुमार ने सर्वाधिक 34 रन (42 गेंद) बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज ईशान किशन एकेडमी के कसी हुई गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए।

आईकेसीए की ओर से अर्जुन राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं शिवम ने भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट मात्र 13 रन देकर टीम को बढ़त दिलाई।

आईकेसीए की विजयी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी (आईकेसीए) की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और केवल 12.4 ओवर में 106/3 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अस्तित्व चंद्रा ने नाबाद 34 रन (20 गेंद, 7 चौके) की आतिशी पारी खेलते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

वहीं ओपनर आयुष रंजन ने तेज शुरुआत दी और 19 रन (16 गेंद, 4 चौके) का योगदान दिया। विजेता टीम के अर्जुन राणा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी रेड : 21 ओवर में 7 विकेट पर 104 रन, गुलशन कुमार 34, तेजस कुमार 11, अतिरिक्त 29, अर्जुन राणा 3/16, अंशुमान कुमार 1/13, शिवम 2/13.

ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 12.4 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन, आयुष रंजन 19, अस्तित्व चंद्रा नाबाद 34, हर्ष वर्धन चौधरी नाबाद 13, अतिरिक्त 13, रॉबिन 1/32, तेजस कुमार 2/25

दूसरा मैच

करुणा क्रिकेट एकेडमी की दमदार बल्लेबाजी

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय के बाद करुणा क्रिकेट एकेडमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 168/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम के स्टार बल्लेबाज आरव कुमार चंद्रा ने शानदार 80 रन (55 गेंद) की पारी खेली, जिसमें 16 चौके शामिल थे। कप्तान शुभम ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 रन का योगदान दिया। आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से आदित्य कुमार और प्रत्यूष कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए।

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड की पारी ढही

लक्ष्य का पीछा करते हुए आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड की पारी शुरू से ही बिखर गई और पूरी टीम सिर्फ 8.2 ओवर में 48 रन पर ढेर हो गई। प्रतीक शर्मा ने कहर बरपाते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके।

वहीं मैच के हीरो आरव कुमार चंद्रा ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट मात्र 14 रन देकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

मोहित राज ने सबसे अधिक 9 रन नाबाद बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। विजेता टीम के आरव कुमार चंद्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 168, शुभम 21, आरव कुमार चंद्रा 80, अभिनव आर्या 10, अतिरिक्त 39, आदित्य कुमार 2/25, प्रत्यूष कुमार 2/20, अनमोल 1/24, अर्थव सिन्हा 1/7

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड : 8.2 ओवर में 48 रन पर ऑल आउट, अतिरिक्त 38, आयुष कुमार 1/18, आरव कुमार चंद्रा 3/14, प्रतीक शर्मा 4/14

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.