BCA Senior One Day Trophy: नालंदा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) मेंस सीनियर वनडे टूर्नामेंट के मुकाबले में गया जिला क्रिकेट टीम ने नवादा को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गया के कप्तान मंगल महरौर ने 160 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसने टीम को आसान जीत दिलाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नवादा की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। टीम की ओर से दीपक महेश कुमार ने 101 रन (108 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा सुदर्शन कुमार और सचिन पटेल ने भी अर्धशतक जमाकर स्कोर को मजबूत किया।
गया की ओर से गेंदबाजी करते हुए मंगल कुमार ने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि प्रवीण प्रकाश, निक्कू, अभिषेक और गौतम ने 1-1 विकेट लिया।
348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 44 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गया के कप्तान मंगल महरौर ने 114 गेंदों पर 160 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा गौतम कुमार ने 57 गेंदों पर 67 रन और रंजन राज ने 75 गेंदों पर 89 रन की अहम पारी खेली।
गया के बल्लेबाजों ने नवादा के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान मंगल कुमार महरौर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उप सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी सहित ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, राजेश कुमार एड, बबलू कुमार, दिलीप शर्मा, दीपू प्रधान और मोहम्मद नौशाद आलम ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
गया का अगला मुकाबला 7 मार्च को नालंदा के खिलाफ नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।