पटना: खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह स्कूल क्रिकेट लीग के संस्थापक विजय शर्मा को झारखंड के धनबाद में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित एजुकेशन फेलिसिटेशन सेरेमनी में सम्मानित किया गया है। इस सम्मान समारोह में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा चयनित विशेष संस्थानों व लोगों को सम्मानित किया गया।
विजय शर्मा को यह यह सम्मान जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सीइओ स्वदेश सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, सत्य प्रकाश सिंह (अध्यक्ष, मां सिद्धेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट और सलाहकार जीआईएमएस) के हाथों संयुक्त रूप से मिला।
गौरतलब है कि टर्निंग प्वायंट के निदेशक छात्र व छात्राओं के कैरियर में काउसिलिंग कर परविर्तन लाते हैं। टर्निंग प्वायंट देश के संस्थानों के विभिन्न कोर्स की जानकारी और नामांकन प्रक्रिया का उचित मार्गदर्शन देते हैं।
स्कूल लीग की शुरुआत करके बच्चों को नई दिशा दी
पटना में स्कूली बच्चों को क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा देने के लिए उन्होंने स्कूल क्रिकेट लीग की जो शुरुआत की वह एक मिसाल बन गया है। इस लीग में खेल कर होनहार क्रिकेटर आगे आ रहे हैं और जिला और राज्य टीम में इंट्री की दस्तक दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य खेलों को बढ़ाने में इस संस्थान और विजय शर्मा का अहम योगदान रहता है।