पटना : श्रीराम क्रिकेट एकेडमी, जगनपुरा के तत्वावधान में पुलवामा शहीद कप एकदिवसीय क्रिकेट मैच का खिताब श्रीराम सेंटेनियल स्कूल ने जीत लिया। श्रीराम सेंटेनियल स्कूल ने मेजबान श्रीराम क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया।
मैच शुरू होने के बाद सबों ने दो मिनट का मौन रख कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। मैच का उद्घाटन प्राचार्य स्मिता जोशी और एकेडमी के निदेशक रुपक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पहले बैटिंग करते हुए श्रीराम क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाये। रोहित कुमार ने 43, कर्ण ने 37 और आयुष कुमार ने 56 रन की पारी खेली। श्रीराम सेंटेनियल की ओर से रजनीश और स्वराज ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में श्रीराम सेंटेनियल स्कूल ने 17.5 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बना कर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। श्रीराम सेंटेनियर स्कूल की ओर से क्यांश राय ने सर्वाधिक 74 रन की पारी खेली। नवनीत वत्स ने 38, शिवम ने नाबाद 32, सुंधाशु ने नाबाद 17 रन बनाये। श्रीराम क्रिकेट एकेडमी की ओर से पीयूष, आदित्य और प्रज्ञान ने दो-दो विकेट चटकाये। 1 खिलाड़ी रन आउट हुआ। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्यांश राय को दिया गया।
खिलाड़ियों को श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत कोच रौशन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त अनुज राज ने किया।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


