गया, 11 फरवरी 2025 – गया जिला क्रिकेट लीग के अंडर-16 वर्ग का फाइनल मुकाबला कल 12 फरवरी को खेला जाएगा। बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब और ए.के.जी. क्रिकेट अकादमी चरखी की टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। फाइनल मैच गुरुकुल क्रिकेट अकादमी मैदान में सुबह 9:00 बजे खेला जाएगा।
इससे पहले आज हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मगध पैंथर, अरुणोदय क्रिकेट अकादमी, राइजिंग स्टार और यंगस्टार क्रिकेट क्लब ने बेहतरीन खेल दिखाया।
पहला मैच: मगध पैंथर क्रिकेट क्लब बनाम प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर
पहले मैच में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर को 7 विकेट से हराया। शशिकांत कुमार (7 ओवर, 37 रन, 4 विकेट) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि नीतीश कुमार (62 रन) को बेस्ट बल्लेबाज घोषित किया गया।
दूसरा मैच: गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब बनाम अरुणोदय क्रिकेट अकादमी
दूसरे मुकाबले में अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से मात दी। गुलशन रॉक्स (74 गेंदों पर 107 रन) की तूफानी पारी ने टीम को जीत दिलाई, जबकि शुभ रात्रि (7 ओवर, 36 रन, 4 विकेट) मैन ऑफ द मैच बने।
तीसरा मैच: राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम रेहान क्रिकेट अकादमी
तीसरे मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने रेहान क्रिकेट अकादमी को 114 रनों से हराया। इमरोज़ आर्यन (78 गेंदों पर 73 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी और जेम्स रो (8 ओवर, 33 रन, 2 विकेट) की गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई।
चौथा मैच: यंगस्टार क्रिकेट क्लब बनाम करजरा यूथ क्रिकेट क्लब
चौथे मुकाबले में यंगस्टार क्रिकेट क्लब ने करजरा यूथ क्रिकेट क्लब को 150 रनों से हराया। मयंक पांडे (57 रन और 3 विकेट) ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
गया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी रहे मौजूद
आज के मैचों के दौरान गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी मौजूद रहे।अब सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें कल के फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां अंडर-16 चैंपियन का फैसला होगा।