पश्चिम बंगाल: सातवें डीआरएम कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सवेरा बिहार पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यशस्वी शुक्ला की धमाकेदार पारी (34 गेंदों में 94 रन) की बदौलत सवेरा बिहार ने आरसीए वेस्ट बंगाल को 10 ओवर में ही मात देकर अपनी जगह पक्की की।
आद्रा में खेले गए इस मुकाबले में सवेरा बिहार पटना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीए वेस्ट बंगाल ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। आरसीए की ओर से मोहम्मद जुल्फिकार अली ने 33 रन, आतिफ खान ने 24 रन, और धनंजय राज ने 23 रन का योगदान दिया। सवेरा बिहार की ओर से मोनू, प्रखर ज्ञान और रोशन ऋषभ ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में सवेरा बिहार की टीम ने महज 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी शुक्ला ने मात्र 34 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 94 रन की तूफानी पारी खेली। उनके साथ सूर्य प्रकाश ने 19 रन और अनिकेत ने नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
यशस्वी शुक्ला को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया। सवेरा बिहार का सेमीफाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा।
पिछले मुकाबले में भी रहा शानदार प्रदर्शन
इससे पहले, सवेरा बिहार ने बनारस की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। उस मैच में प्रखर ज्ञान ने 70 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि रोशन और अमरेंद्र ने 3-3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। यह जानकारी सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के कोच पंकज मिश्रा ने दी।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


