पटना: शैलेश प्रसाद सिंह मेमोरियल 13वां इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन SPS क्रिकेट कोचिंग सेंटर द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता बिशप स्कॉट बॉयज स्कूल में आयोजित की गई।
आज खेले गए फाइनल मैच में बिहार क्रिकेट अकादमी (BCA) और SPS क्रिकेट कोचिंग सेंटर (SPS CCC) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। BCA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रनों पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए SPS CCC की टीम भी 146 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिससे मैच टाई हो गया।
मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जहां SPS CCC ने 16 रन बनाए। इसके जवाब में बिहार क्रिकेट अकादमी सिर्फ 3 रन ही बना पाई। इस तरह SPS CCC ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
सम्मानित खिलाड़ियों की सूची:
बेस्ट बैट्समैन: तेजस्वी चौहान
बेस्ट बोलर: आर्यन राज
मैन ऑफ द सीरीज: तपिश कुमार
मैन ऑफ द मैच: बिपिन कुमार
फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता: साहिल राज
उभरते खिलाड़ी: युवराज पटेल, आर्यन सिन्हा, आयुष्मान जैन, अनमोल कुमार
इस टूर्नामेंट ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका दिया। SPS क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने इसे सफलतापूर्वक आयोजित कर खेल जगत में नई ऊंचाई छूने की प्रेरणा दी।