वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा 11 को 4 विकेट से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। आयुष कुमार शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आशा बाबा 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 92 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से विशाल ने 23, नमन राज ने 16 और अनंजय ने 11 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में सोल फील के आयुष ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। रॉकी यादव ने 2.5 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि प्रिंस ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोल फील क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन मिडल ऑर्डर ने टीम को संभाल लिया। राजीव ने 20 रन, हिमांशु ने 18 रन और अजीत ने नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। टीम ने 13.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आशा बाबा 11 के गेंदबाजों में विशाल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और अनंजय ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट झटका। इस मुकाबले में सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में एक और महत्वपूर्ण जीत हासिल की।