Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ आयोजित करेगी एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता रहे बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी जी के जयंती के अवसर पर 05 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित सेवा पखवारा के तहत कल भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी बिहार भाजपा के वरीय नेता थे और लंबे समय तक बिहार के उप मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने समाज हित में कार्य किया और समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए सदैव समर्पित रहे है।

इसी लिए कल भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ कल वीर कुंवर सिंह स्टेडियम हार्डिंग पार्क पटना एक दिवसीय महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन करेगी जिसमें 3 महिला टीम बिहार रेड, बिहार ग्रीन और बिहार ऑरेंज शामिल होंगी वहीं पुरुष की 3 टीम बिहार नॉर्थ, बिहार साउथ और बिहार वेस्ट टीम हिस्सा लेंगे एवं समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री प्रेम कुमार जी एवं श्रद्धेय सुशील मोदी जयंती पखवारे के संयोजक संजय गुप्ता जी शामिल होंगे एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे ।

Read More

श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी एक दिवसीय थ्रो बॉल संपन्न, बिहार वेस्ट (पुरुष) एवं बिहार साउथ (महिला) टीम चैम्पियन

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता रहे बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी जी के जयंती के अवसर पर 05 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित सेवा पखवारा के समापन के तहत आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन वीर कुंवर सिंह ग्राउंड हार्डिंग पार्क में किया गया। आज खेले गए पुरुष वर्ग के मैच में बिहार वेस्ट ने बिहार साउथ को 25-15, 25-23 से हराकर एवं महिला वर्ग में बिहार रेड ने बिहार ब्लू को 25-14 एवं 25-13 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

पुरुष वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब सुधांशु एवं महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब आकांक्षा को दिया गया। मैच समाप्ति के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी एवं जयंती पखवारे के संयोजक संजय गुप्ता जी बतौर अतिथि शामिल हुए एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए। इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद जी एवं श्रद्धेय सुशील मोदी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

उक्त अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एवं सुशील कुमार मोदी जी ने अपना जीवन समाज कल्याण में समर्पित कर दिया। ये लोग सदैव समाज हित में कार्य किए और अपने जीवन के अंतिम क्षण तक वो लोग समाज के उत्थान हेतु कार्यरत रहे।

उक्त अवसर पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं सुशील कुमार मोदी जी के जयंती पखवारे के अवसर पर महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराने से थ्रो बॉल के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और पुरुष के साथ साथ महिला खिलाड़ियों को भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान होगा।

उक्त अवसर पर बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी ने कहा कि आज के इस आयोजन से स्वामी विवेकानंद जी एवं सुशील कुमार मोदी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी आज के इस आयोजन में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग का ध्यान रखा गया है इससे दोनों खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वो अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगे।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एवं श्रद्धेय सुशील मोदी जी सदैव समाज के सभी वर्ग के लिए कार्यरत रहते थे वो महिला एवं पुरुष को समानता के भाव से देखते थे इसी कारण आज उनके स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश यादव मंच संचालन आनंद सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन अजय मुन्ना ने किया उक्त अवसर पर प्रकोष्ठ के धीरेंद्र सिन्हा, राजीव रंजन यादव, विकास कुमार गोल्डी, निलेश दत्त तिवारी, कंचन, समीक्षा कौशिक, रेनू कुमारी, विकास सिंह, सुमीत शर्मा, सुमीत झा, मोहित श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, पवन गुप्ता, शिवेंदु सिन्हा, धनंजय, डॉ रवि, संजीव कुमार, सुमीत श्रीवास्तव सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे |

Read More

वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट: सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने किया विजयी आगाज

बिहार के GAC स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच बड़े ही जोश और उत्साह के साथ खेला गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व रणजी खिलाड़ी देवकी नंदन सिंह, प्रेम बल्लभ सहाय और भोलानाथ जी ने किया। दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला।

पहले मैच में सोल फील क्रिकेट एकेडमी और GAC टीम आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर सोल फील्ड क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

सोल फील की शानदार बल्लेबाजी

सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए हिमांशु कुमार ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उनके अलावा राजीव कुमार ने 24 और रौशन कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया।

GAC टीम के गेंदबाजों में अमृत राज और चंद्र ने 2-2 विकेट लिए, जबकि सोहम और शिवम ने 1-1 विकेट लेकर बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश की।

GAC की कमजोर बल्लेबाजी

134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी GAC टीम की शुरुआत खराब रही। उनकी पूरी टीम 17.2 ओवर में मात्र 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। टीम के लिए हर्ष ने 21 रन, अमृत राज ने 16 और साहिल ने 13 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका।

सोल फील्ड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए GAC के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। उज्जवल ने 3 विकेट झटके, जबकि रौशन और आयुष ने 2-2 विकेट लेकर बल्लेबाजी क्रम को धराशायी कर दिया।

सोल फील्ड की जीत और मैन ऑफ द मैच

सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने यह मुकाबला 53 रनों से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए रौशन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार अमित कुमार और डिंपल कुमार ने प्रदान किया। मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और टूर्नामेंट की शुरुआतको बेहद खास बना दिया।

Read More

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ आयोजित करेगी एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता रहे बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी जी के जयंती के अवसर पर 05 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित सेवा पखवारा के तहत कल भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी बिहार भाजपा के वरीय नेता थे और लंबे समय तक बिहार के उप मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने समाज हित में कार्य किया और समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए सदैव समर्पित रहे है।

इसी लिए कल भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ कल वीर कुंवर सिंह स्टेडियम हार्डिंग पार्क पटना एक दिवसीय महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन करेगी जिसमें 3 महिला टीम बिहार रेड, बिहार ग्रीन और बिहार ऑरेंज शामिल होंगी वहीं पुरुष की 3 टीम बिहार नॉर्थ, बिहार साउथ और बिहार वेस्ट टीम हिस्सा लेंगे एवं समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री प्रेम कुमार जी एवं श्रद्धेय सुशील मोदी जयंती पखवारे के संयोजक संजय गुप्ता जी शामिल होंगे एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे ।

Read More

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में प्रीतम राज का धमाका, 304 रनों की पारी से रचा इतिहास; गया जिला क्रिकेट संघ ने किया सम्मानित

गया जिले के बेलागंज प्रखंड के कंचनवा गांव के रहने वाले और एक सिपाही के बेटे, प्रीतम राज, ने भारतीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बिहार टीम के इस उभरते सितारे ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मुकाबले में नाबाद 304 रन बनाकर सभी को गौरवान्वित किया। वहीं बिहार के त्रिपुरा को 133 रनों से हराकर प्लेट ग्रुप का फाइनल जीत लिया। प्रीतम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 गेंदों पर 7 छक्के और 44 चौकों की मदद से नाबाद 304 रन बनाए। यह स्कोर न केवल उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, बल्कि इस प्रदर्शन ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में ला दिया।

प्रीतम की इस ऐतिहासिक पारी ने बिहार क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यशवर्धन सिंह चौहान के नाम था। अब यह रिकॉर्ड प्रीतम के नाम दर्ज हो गया है। वहीं अब एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले प्रीतम दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

गया लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

प्रीतम राज के गया पहुंचने पर गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने प्रीतम को उनकी शानदार पारी के लिए इंग्लिश विलो बैट भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस सम्मान समारोह में जिले के कई क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्होंने प्रीतम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि की सराहना की।

एक सिपाही के बेटे ने किया सपना पूरा

4 जून 2010 को जन्मे प्रीतम राज, बिहार पुलिस में सिपाही प्रेम कांत मेहता के बेटे हैं। दो बहनों के इकलौते भाई प्रीतम ने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उनके इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि सीमित साधनों के बावजूद, अगर जज्बा हो तो कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है।

राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को नई पहचान दिलाई

प्रीतम राज ने अपने प्रदर्शन से न केवल बिहार टीम को मजबूती दी है, बल्कि राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी दिलाई है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि प्रीतम का यह प्रदर्शन आने वाले समय में उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने में मदद करेगा।

भविष्य का सितारा

प्रीतम राज का यह रिकॉर्ड उनके करियर की सिर्फ शुरुआत है। उनकी यह पारी बिहार के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। अब सभी की नजरें उनके आगामी मैचों पर हैं, जहां वे एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को चौंकाने की तैयारी में हैं। 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.