पटना, 16 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार यानी 16 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में वाईसीसी ने जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया।
टॉस जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने अगस्त्या के 50 रन की मदद से 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। वाईसीसी की ओर से मनोज सिन्हा, पवन यादव और नीतीन कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईसीसी के नीतीन के 61 रन की पारी की बदौलत 22.1 ओवर में पांच विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी के विवेक ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम की ओर से हरफनमौला खेल दिखाने वाले नीतीन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट शहरयार नफीस 19, अगस्त्या 50, मनीष यादव 33,प्रियांशु यादव 11, अतिरिक्त 19, मनोज सिन्हा 3/18, नीतीन कुमार 3/23, पवन यादव 3/23
वाईसीसी : 22.1 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन, नीतीन कुमार 61, तेजस्वी चौहान 20, अनुराग राणा 10, मोहित 29, चंदू नाबाद 23, शशि चंद्रवंशी 1/29, विवेक 3/27, मनीष यादव 1/9