पटना। सकिबुल गनी (नाबाद 120 रन) के शानदार शतक, विपिन सौरभ (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक और गजेंद्र सिंह (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम में बिहार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट में बंपर जीत हासिल की। बिहार ने मिजोरम को 103 रन से हराया। बिहार का अगला मुकाबला बंगाल से 3 दिसंबर को खेला जायेगा। सकिबुल गनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 199 रन बनाये। बिहार की ओर से सकिबुल गणी ने 66 गेंद में 13 चौका व 5 छक्का की मदद से 120 रन और विपिन सौरभ ने 29 गेंद में 4 छक्का और दो चौका की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। अंकित सिंह ने 12 और आयुष लोहारिका ने 8 रन बनाये।
मिजोरम की ओर से के वानरोतलिंगा ने 41 रन देकर 1 और बॉबी ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
200 रन के टारगेट का पीछा करती हुई मिजोरम की टीम 15 ओवर में 96 रन पर धराशाई हो गई। जेहू एंडरसन ने 18, अग्नि चोपड़ा ने 12, मोहित जांगड़ा ने 14, केसी करिप्पा ने 18, लालहरियावरेंगा ने 5, थानाखुंबा ने 6,के वारोतलिंगा ने नाबाद 6, विकास ने 4,बॉबी ने 2 रन बनाये।
बिहार की ओर गजेंद्र सिंह 4 ओवर में 21 रन देकर 4, हिमांशु सिंह ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2, आमोद यादव ने 3 ओवर में 30 रन देकर 2, नवाज खान ने 2 ओवर में 15 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 1 ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।