पटना: पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का आयोजन 20 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक S.M.D. कॉलेज, पुनपुन में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट बिहार राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट संघ (BSTBCA) के सहयोग से और पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, और प्रत्येक टीम को दो लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रति टीम ₹4000 की एंट्री फीस निर्धारित की गई है। खिलाड़ियों के लिए लंच की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी।
पुरस्कारों की होगी झड़ी
टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, हर मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ को मोमेंटो दिया जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिलेगा, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज को भी मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभा चयन का सुनहरा मौका
यह टूर्नामेंट पटना जिला टेनिस बॉल (अंडर-17 और सीनियर टीम) के चयन के लिए आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने और उच्च स्तर पर खेलने का यह सुनहरा अवसर है।
आयोजन समिति और संपर्क सूत्र
इस आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं:
डॉ. राकेश कुमार (प्राचार्य, S.M.D. कॉलेज)
कृष्णकांत कुमार (अध्यक्ष, छात्र संघ)
प्रदीप कुमार गुप्ता (खेल प्रभारी, S.M.D. कॉलेज)
दिनेश कुमार (S.M.D. कॉलेज)
खिलाड़ी और टीमें अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित संपर्क सूत्रों पर संपर्क कर सकते हैं:
अंकित कुमार (जिला प्रतिनिधि):95468 46217
प्रभात कुमार (संयुक्त सचिव): 99390 89666
पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट लीग खिलाड़ियों के लिए न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच है, बल्कि यह एक ऐसा आयोजन है जो जिले के खेल उत्सव को नया आयाम देगा। सभी क्रिकेट प्रेमियों से इस आयोजन में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की गई है।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


