Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

खेलोज 2024 : नोट्रेडम एकेडमी और संत माइकल हाईस्कूल ओवरऑल चैंपियन

पटना, 22 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे खेलोज 2024 में नोट्रेडम एकेडमी और संत माइकल हाईस्कूल ओवरऑल चैंपियन बने। नोट्रेडम एकेडमी ने 14 अंक लेकर बालिका वर्ग जबकि संत माइकल हाईस्कूल ने 16 अंक लेकर बालक वर्ग में यह गौरव हासिल किया।

खिलाड़ियों के बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी सह कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट (लॉन बॉल) चंदन कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी, श्रीपति त्रिपल, ज्योतिर्विद प्रिंस अनुराग, खेलोज के हुसैन अख्तर, जेपी ठाकुर, अंकुर आदित्य, सनी ठाकुर ने पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे
कबड्डी
बालक : प्रथम-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा, द्वितीय-शिवम कॉन्वेंट, तृतीय-ओपन माइंड ए बिरला स्कूल।
बालिका : प्रथम-शिवम कॉन्वेंट, द्वितीय-ओपन माइंड ए बिरला, तृतीय-ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल।

खो-खो
बालिका : प्रथम-महिला चरखा समिति, द्वितीय-मोरेल डेवलपमेंट,तृतीय-संत टेरेसा इंटरनेशनल।
बालक : प्रथम-ज्ञान निकेतन, द्वितीय-ओपन माइंड बिरला स्कूल, तृतीय-आरडीएन बिहटा

बास्केटबॉल
बालक : प्रथम-आरटीएस पब्लिक स्कूल, द्वितीय-डीएवी बीएसईबी, तृतीय-केवि कंकड़बाग।
बालिका : प्रथम-नोट्रेडम एकेडमी, द्वितीय-रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय-केवि कंकड़बाग।

बैडमिंटन
बालक अंडर-14 : प्रथम-लिट्रा वैली हाईस्कूल, द्वितीय-केवि कंकड़बाग, तृतीय-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा।

बालक अंडर-19 : प्रथम-ट्रिनटी ग्लोबल स्कूल, द्वितीय-लिट्रा वैली स्कूल, तृतीय-डीएवी ट्रांसपोर्टनगर।

बालिका अंडर-14 : प्रथम-ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, द्वितीय-ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, तृतीय-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा।

बालिका अंडर-19 : प्रथम-लिट्रा वैली स्कूल, द्वितीय-विशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, तृतीय-ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल

टेबुल टेनिस टीम इवेंट
बालिका अंडर-14 : प्रथम-डीपीएस पटना, द्वितीय-संत माइकल हाईस्कूल, तृतीय-मेरिडियन इंटरनेशनल
बालक अंडर-14 : प्रथम-लिट्रा वैली स्कूल, द्वितीय-संत माइकल हाईस्कूल, तृतीय-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा

बालिका अंडर-19 : प्रथम-संत माइकल हाईस्कूल, द्वितीय-नोट्रेडम एकेडमी, तृतीय-होली मिशन सेकेंडरी स्कूल।

बालक अंडर-19 : प्रथम-लिट्रा वैली स्कूल, द्वितीय-संत माइकल हाईस्कूल, तृतीय-डीपीएस पटना।

टेबुल टेनिस व्यक्तिगत
अंडर-14 बालिका : प्रथम-जानवी रंजन (डीपीएस, पटना), द्वितीय : अवनी देव (संत माइकल हाईस्कूल),तृतीय-फेथ विश्वास (संत माइकल हाईस्कूल) व अनन्या
कुमारी (मेरिडियन इंटरनेशनल स्कूल)

बालक अंडर-14 : प्रथम-विवन वर्मा (लिटेरा वैली), द्वितीय-मेहुल गुहा (लिट्रा वैली स्कूल), तृतीय-अंकित राज (संत माइकल हाईस्कूल) व सृजन सिंह (संत
माइकल हाईस्कूल)

बालिका अंडर-19: प्रथम : माही गुप्ता (होली मिशन हाईस्कूल), द्वितीय-वगीशा सिंह (नोट्रेडम एकेडमी), तृतीय-श्रणया सिंह (नोट्रेडमी एकेडमी) व अनुभा रंजन (संत माइकल हाईस्कूल)

Read More

अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट में जगुआर क्रिकेट एकेडमी और एसपीएस सीसी विजयी

पटना, 22 अक्टूबर। लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी में चल रहे अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जगुआर क्रिकेट एकेडमी और एसपीएस सीसी ने जीत हासिल की। जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने एसके पुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से पराजित किया जबकि एसपीएस सीसी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को 145 रन के भारी अंतर से पराजित किया। 

पहला मैच

जगुआर क्रिकेट एकेडमी की शानदार जीत

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस एसके पुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी, बोरिंग रोड ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 14.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 58 रन पर ऑल आउट हो गई टीम। एसकेपुरी पार्क का कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। सबसे ज्यादा 23 रन अतिरिक्त सहारे बने। जगुआर की ओर से राहुल और आदित्य ने 3-3 जबकि प्रणय और राकेश ने 2-2 विकेट चटकाये।

जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने 5.4 ओवर में 1 विकेट पर 62 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आदित्य को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रोफेसर नागेंद्र कुमार ने प्रदान किया।

दूसरा मैच

टॉस एसपीएस सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 268 रन बनाये। सचिन ने 64, मनीष ने 47, समन ने 43 रन बनाये।

जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में सात विकेट पर 123 रन बना सकी और इस तरह एसपीएस सीसी ने यह मैच जीत लिया। करुणा क्रिकेट एकेडमी को देर से आने के कारण दस ओवर की पेनाल्टी लगाई गई। विजेता टीम के समन को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रणजी प्लेयर कुमार मृदुल ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

एसके पुरी : 14.1 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट, युवराज 6, अमृत कमल 6, अतिरिक्त 23 रन, राहुल 3/19, प्रणय 2/12, आदित्य 3/14, राकेश 2/2

जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 5.4 ओवर में 1 विकेट पर 62 रन, आशीष गुप्ता 19, अतिरिक्त 13, अंकित राज 1/10

एसपीएस सीसी : 25 ओवर में 268 रन पर ऑल आउट सचिन 64, स्पर्श 24, मनीष 47, समन 43, लक्की राज 17, अतिरिक्त 47,रौनिक 3/66, आयुष 2/52, सौरभ कुमार सिंह 2/55, विकास कुमार 1/27

करुणा सीसी : 15 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन, राजीव 10, सागर यादव 29, हर्ष रंजन शर्मा 46, अतिरिक्त 35, समन 3/18, साहिल 2/16, भास्कर आनंद 1/38, लक्की राज 1/2

Read More

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग: मॉडर्न क्रिकेट क्लब को सर्विस क्रिकेट क्लब ने हराया

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग का पांचवा मैच आज मॉडर्न क्रिकेट क्लब और सर्विस क्रिकेट क्लब के बीच बड़े रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया। मॉडर्न क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

मॉडर्न क्रिकेट क्लब की ओर से विकास ने 41 रन बनाकर टीम का सबसे बड़ा योगदान दिया, लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। टीम ने 29.2 ओवर में 99 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। सर्विस क्रिकेट क्लब के अमन और विनय की घातक गेंदबाजी ने मॉडर्न की बल्लेबाजी को नाकाम कर दिया। अमन ने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि विनय ने 5.2 ओवर में केवल 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

जवाब में उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को 17 ओवर में हासिल कर लिया। विक्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 गेंदों पर 63 रन बनाये, जबकि अमन ने 20 गेंदों में 16 रन नॉट आउट रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब अमन को दिया गया, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।  कल का मैच स्टार क्रिकेट क्लब और परसौनी के बीच खेला जाएगा। 

Read More

बेगूसराय ने रोहतास को 46 रनों से हराया: प्रियांशु और अनमोल का शानदार प्रदर्शन

गया, 21 अक्टूबर: बिहार के गया में आयोजित राज्यस्तरीय बालक अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में बेगूसराय ने रोहतास के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की। मैच में बेगूसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज अनमोल ने मात्र 9 गेंदों में 22 रन की तेज पारी खेली, जबकि अभिराज ने 18 रन का योगदान दिया। बेगूसराय के प्रियांशु ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।

रोहतास की टीम जब जवाबी पारी खेलने उतरी, तो बेगूसराय के गेंदबाज प्रशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके चलते रोहतास की टीम 10 ओवर में मात्र 56 रनों पर सिमट गई।

इस जीत के साथ बेगूसराय ने प्रतियोगिता में अपनी स्थिति मजबूत की है।

Read More

बीसीए एस जी एम: नैतिक अधिकारी को मिला लोकपाल का प्रभार

पटना: नवनियुक्त लोकपाल के पद ग्रहण तक नैतिक अधिकारी लोकपाल के प्रभार में रहेंगे, यह निर्णय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष आम सभा में लिया गया। यह आम सभा पटना के एक निजी होटल में आयोजित किया गया था, जिसमें बीसीए से सम्बद्ध सभी जिला संघों के प्रतिनिधियों और अध्यक्ष के अलावे कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित रहे।

बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विशेष आम सभा माननीय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंड पीठ के द्वारा 7 अक्टूबर 2024 को दिये गए आदेश के अनुपालन में किया गया। आम सभा में नवनियुक्त लोकपाल के पद ग्रहण तक दिनांक 18 अगस्त 2024 की आम सभा की बैठक में नियुक्त नैतिक अधिकारी नवल किशोर सिंह (अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) को लोकपाल का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्णय किया गया।

इस आम सभा में 5 अगस्त 2024 के माननीय पटना उच्च न्यायालय के सिंगल बेच के निर्णय, जिसे 7 अक्टूबर को डबल बेंच के द्वारा स्थगित कर दिया गया है, के द्वारा नियुक्त लोकपाल शैलेश कुमार सिन्हा (अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय) के सभी निर्णय एवं कारवाई को निरस्त घोषित करने का निर्णय लिया गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.