जहानाबाद: जहानाबाद एसजीएफआई अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है, जो अपना पहला मैच 15 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के खिलाफ गांधी मैदान में खेलेगी।
टीम की कप्तानी अभिनव प्रकाश करेंगे, जबकि ऋषभ राज को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समावेश किया गया है, जिनमें शाहबाज आलम, शांतनु कुमार, अभिसार कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित शर्मा, किशन राज, ईशांत राज, सिंटू कुमार, गोविंद कुमार, सनी गिरी, प्रीतम कुमार (कीपर), विष्णु कुमार, मुकेश कुमार और रौनक राज शामिल हैं।
टीम प्रभारी हिमांशु शेखर और कोच वरीय क्रिकेट खिलाड़ी संतोष कुमार ने टीम के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है। सभी खिलाड़ियों में इस मुकाबले को लेकर उत्साह और जोश है।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


