पटना : स्व. विनय सिंह जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी के नेतृत्व में एक दिवसीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन दयानंद कन्या उच्च विद्यालय मीठापुर, पटना में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जाले के विधायक श्री जिवेश मिश्रा जी, बतौर विशिष्ट अतिथि दीघा विधायक श्री संजीव चौरसिया जी एवं बिहार बाल संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह शामिल हुए।
इस कबड्डी चैंपियनशिप के रोमांचक मुकाबले में पटना की टीम ने मराची (मुंगेर) की टीम को 3 प्वाइंट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया इस चैंपियनशिप में पटना की टीम ने 52 प्वाइंट हासिल किए वहीं मराची (मुंगेर) की टीम ने 49 प्वाइंट हासिल किए। खेल में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु पटना टीम की कल्पना कुमारी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया।
उक्त अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री जिवेश मिश्रा जी ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा महिला कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन से महिला खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और कबड्डी जैसे परंपरागत खेल को बढ़ावा मिलेगा।
उक्त अवसर पर दीघा के विधायक श्री संजीव चौरसिया जी ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव पुराने खेलो को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत रहती है कबड्डी जैसे खेल का आयोजन करना सराहनीय कार्य है और इससे कबड्डी जैसे खेल के प्रति आज के युवाओं में रुझान बढ़ेगा।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा की स्व विनय सिंह जी को परंपरागत खेल से काफी लगाव था और वो एक सामाजिक व्यक्ति थे इसी लिए उनके पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने एक दिवसीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव रंजन यादव मंच संचालन आनंद सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक विकास सिंह ने किया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद शशि भूषण यादव, वार्ड पार्षद शारदा देवी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रभारी अभय सिंह, सह- संयोजक मुकेश पासवान, विकाश कुमार गोल्डी, राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा, रमेश गुप्ता, विपुल सिंह, सुजीत यादव, अनुज कुमार, डॉ. रवि, संतोष केशरी, सचिन शर्मा, कंचन कुमारी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे |