राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालिका बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के अंडर-19 का खिताब पटना ने गया को हराकर जीता। फाइनल मुकाबले में पटना ने कुल 32 अंक तथा गया ने 26 अंक हासिल किया। पटना की ओर से अंतरा पाण्डे ने 12 तथा जुडी ने 6 अंक हासिल किया। वहीं गया की अमरीन ने अपनी टीम के लिए 10 अंक बटोरे।
खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही प्रतियोगिता में गुरूवार को अंडर-19 वर्ग के मुकाबले में पटना ने मुजफ्फरपुर को 25-8 से तथा दरभंगा को 26-8 से हराकर फाईनल में जगह बनायी।
अंडर-14 आयु वर्ग में मुजफ्फरपुर ने गया को 22-12 से तथा भोजपुर को 15-6 से हराकर फाईनल में जगह बनायी। शुक्रवार को अंडर-14 आयु वर्ग का खिताबी मुकाबला पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।
अंडर-17 आयु वर्ग के मुकाबले में गया ने भोजपुर को 17-10 से तथा दरभंगा को 30-16 से हराकर फाईनल में जगह बनायी। वहीं मुजफ्फरपुर ने पटना को रोमांचल मुकाबले में 26-20 से हराया। फाइनल मैच गया और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जायेगा।
श्री ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने बताया कि शुक्रवार को अंडर-14/17 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला होगा तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।