पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री समीर सौरव, उप विकास आयुक्त, पटना ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की प्रेरणा मिलेगी और वे आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगी।
अंडर-14 आयु वर्ग में पटना टीम ने अपनी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पटना ने बक्सर को 32-02 और बेगूसराय को 20-02 से हराया। इस जीत में हीना ने 14 अंक और हिमांशी ने 10 अंक बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंडर-19 में पटना ने गया टीम को 22-19 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया, जबकि अंडर-17 में पटना ने बक्सर को 16-02 से हराया। पटना की तान्या, तनिष्का, और अनुष्का ने क्रमशः 4, 4, और 6 अंक बनाकर टीम की जीत में योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 7 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग के मुकाबले शामिल हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने 10 तकनीकी पदाधिकारियों को नियुक्त किया है।
उद्घाटन समारोह में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, पटना, सुश्री कीर्ति आलोक ने भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन एन.आई.एस. प्रशिक्षक श्री अभिषेक कुमार ने किया।