October 26, 2024
No Comments
पटना, 25 अक्टूबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) रेड ने डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में सीएबी रेड ने स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना को 114 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
टॉस सीएबी रेड ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बनाये। शिवम ने 76 रन की शानदार पारी खेली। कुणाल ने 13, रिशित ने 21 रन बनाये। अभिनव ने 2 और गिरिश ने भी 2 विकेट चटकाये।
जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की टीम 18.3 ओवर में 75 रन पर ऑल ऑउट हो गई। सदन ने 16 और अगस्त्या ने 13 रन बनाये। निकेश और प्रत्यूष ने दो-दो विकेट चटकाये। निकेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, उप मेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी और पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य वार्ड पार्षद इंद्रवंशी चंद्रवंशी और सूरज ने पुरस्कृत और सम्मानित किया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया जबकि सबों का धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया। समारोह का संचालन उद्घोषक संदीप पाटिल ने किया। सारे पुरस्कार राइज कोचिंग आईआईटी जेईई के द्वारा प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी रेड : 25 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन, शिवम 76, कुणाल 13, रिशित 21, अभिनव 2/28, गिरिश 2/34
स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना : 18.3 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट सदन 16, अगस्त्या 13, निकेश 2/9, प्रत्यूष 3/15
टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : अगस्त्या (स्कूल ऑफ क्रिकेट)
बेस्ट बॉलर : ओम प्रकाश (बसावन पार्क सीसी)
बेस्ट बैट्समैन : निकेश कुमार (सीएबी रेड)
बेस्ट फील्डर : अभिनव सिन्हा (स्कूल ऑफ क्रिकेट
बेस्ट विकेटकीपर : अर्णव (स्कूल ऑफ क्रिकेट)
मैन ऑफ द मैच : निकेश (सीएबी
ये भी हुए सम्मानित
प्रोमोसिंग प्लेयर : आदित्य राज, अनुराग कुमार, विशेष कुमार, शिवम कुमार, अनिकेत कुमार, रेशांश कुमार।
प्रतियोगिता कराने में इनका रहा योगदान
रवि कुमार, पीयूष कुमार, रुपेश कुमार, प्रियांशु कुमार, विनय कुमार, अनीस कुमार।