Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

गया टीम की ऐतिहासिक जीत, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जारी है बादशाहत

पटना: राज्य स्तरीय (अन्तरजिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन गया टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में अपनी बादशाहत कायम रखी। पटना और सिवान ने 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा किया गया। मंगलवार को आयोजित 4 x 100 मीटर रिले स्पर्धा में गया की टीम ने 44.95 सेकंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। पटना टीम ने 46.80 सेकंड के साथ रजत और बक्सर ने 47.56 सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

5 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में समस्तीपुर के सौरव ने स्वर्ण पदक (32:29:85 सेकंड), दरभंगा के आलोक कुमार ने रजत (32:50:20 सेकंड) और सीतामढ़ी के संजय कुमार चौधरी ने कांस्य पदक (34:28:58 सेकंड) जीता। जैवलीन थ्रो स्पर्धा में सारण के आयुष राज ने 55.90 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण जीता, जबकि पूर्वी चम्पारण के आबिद रजा और जमुई के आशीष कुमार क्रमशः 53.05 मीटर और 51.60 मीटर फेंककर रजत और कांस्य पदक के हकदार बने।

110 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में पटना के गौतम कुमार ने 16.48 सेकंड में दौड़ पूरी कर पटना के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। जमुई के अभय कुमार (17.30 सेकंड) ने रजत और मुजफ्फरपुर के आशीष रंजन (17.53 सेकंड) ने कांस्य पदक जीता। लंबी कूद स्पर्धा में रोहतास के प्रदीप कुमार ने 7.02 मीटर छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता, गया के प्रेम राज (6.68 मीटर) ने रजत और भोजपुर के मनीष कुमार (6.48 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किया।

आज संपन्न हुए विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Read More

TN मिश्रा मेमोरियल वेटरन्स क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मीडिया 11 ने किया अपने नाम, एम फूड्स को हराकर जीती ट्रॉफी

पटना: TN मिश्रा मेमोरियल वेटरन्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पटना के मनोज कमालिया स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मीडिया 11 ने एम फूड्स को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एम फूड्स 129 रनों पर ऑल आउट हो गई। रेहान खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 40 रन बनाए। उन्होंने अपने टीम के लिए शानदार पारी खेली। सुजय ने 20 रन का योगदान दिया। मीडिया 11 के तरफ से विश्वा ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

मीडिया 11 ने 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट अंतिम गेंद पर मुकाबले को जीत लिया। मीडिया 11 के तरफ से विश्वा ने 20 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि धीरज और डिंपल ने क्रमशः 15 और 18 रन बनाए। एम फूड्स के रिहान खान ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 9 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं सुजय ने भी 12 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिल सके।

विश्वा को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) चुना गया, जबकि रिहान खान को पूरे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।

ट्रॉफी का वितरण बिहार सॉफ्टबॉल के सचिव ज्योति कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने खेल के माध्यम से सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। वहीं फाइनल मैच का उद्घाटन Wjai के राष्ट्रीय सचिव मधूप मनी पीकू ने किया। इस दौरान कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Read More

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टेस्ट मैच संपन्न, अजय के शतक से बिहार ए बनी विजेता

पटना: बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा 26 और 27 अक्टूबर को सदीसोपुर ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय टेस्ट मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा, लेकिन बिहार ए टीम ने डीएलएस नियमों के तहत बढ़त बनाकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

बिहार ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 5 विकेट पर 327 रन बनाकर पारी घोषित की। अजय कुमार ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। अन्य महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बल्लेबाजों में अनंत कुमार (66), धर्मेंद्र कुमार (44) और श्यामजी पांडेय (नाबाद 50) शामिल रहे।

बिहार बी टीम जब जवाबी पारी में उतरी, तब बारिश के कारण खेल रुक गया, और उनकी पारी 4 विकेट पर 86 रन पर समाप्त हुई। राजनाथ कुमार (25), विकास (14) और दीपक कुमार (24) ने कुछ योगदान दिया। गेंदबाजी में अजय कुमार ने 2 विकेट चटकाए।

मैच का परिणाम ड्रॉ रहा, लेकिन बिहार ए की बढ़त के कारण उन्हें विजेता घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय कुमार को दिया गया, जिसे बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार और संयुक्त सचिव अजय कुमार ने सम्मानित किया।

विजेता टीम को बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमितेश कुमार, संयुक्त सचिव अजय कुमार, सदस्य प्रभात कुमार, बिहार के कोच प्रवीण कुमार सिन्हा ने ट्रॉफी बिहार ए टीम को प्रदान किया।

Read More

टीएन मिश्रा मेमोरियल वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, दैनिक जागरण और एम फूड्स ने जीत के साथ की शुरुआत

पटना के मनोज कमलिया स्टेडियम में टीएन मिश्रा मेमोरियल वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन मनेर के जिला पार्षद प्रेम कुमार ने किया। टूर्नामेंट का पहला दिन रोमांच से भरा रहा, जिसमें दो शानदार मैच खेले गए।

पहला मैच: दैनिक जागरण vs आरा

आरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का स्कोर खड़ा किया। धीरज ने 50 और देव ने 35 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। गेंदबाजी में दैनिक जागरण के लव ने 3 और आकाश ने 2 विकेट चटकाए।जवाब में दैनिक जागरण ने 7 विकेट से जीत हासिल की। डिंपल ने 20 गेंदों में 51 रन और ऋषि ने 10 गेंदों में 35 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। आरा के लिए आर्यन ने 2 विकेट लिए।

दूसरा मैच: खुशी स्पोर्ट्स vs एम फूड्स

दूसरे मैच में खुशी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। रवि प्रकाश ने 56 और आलोक ने 15 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में एम फूड्स के रफी ने 3, सुजय ने 2 और राजेश चौधरी ने 2 विकेट चटकाए। एम फूड्स ने 136 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। साकेत ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि रणधीर ने नाबाद 43 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। खुशी स्पोर्ट्स के लिए शम्सी ने 2 विकेट लिए।

Read More

हरिकेन वारियर्स ने जीती टी20 सीरीज, प्रोलॉय और अभिलाष चमके 

बिहार में खेले गए टी20 मुकाबले में हरिकेन वारियर्स, खरगपुर ने सोनीपत XI को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

सीरीज में हरिकेन वारियर्स के बॉलर प्रोलॉय बनर्जी ने शानदार प्रदर्शन किया और 9 विकेट लेकर ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ का खिताब जीता। उनका इकोनॉमी रेट 2.75 रहा, जो बहुत ही बेहतरीन था।

वहीं बल्लेबाजी में अभिलाष सरन ने भी कमाल कर दिया, लगभग 140 रन बनाकर ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ बने।

सीरीज का समापन हुआ और चैंपियन ट्रॉफी रुचेश चेटरी ने प्रोलॉय को सौंपी। हरिकेन वारियर्स का ये जीत क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना गई है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.