Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Women’s T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों पर होगी वर्ल्ड कप जीताने की जिम्मेदारी

Women’s T20 World Cup 2024- भारतीय महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। हरमनप्रीत के नेतृत्व में विश्व कप टीम का चयन किया गया है। जबकि भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। यह वर्ल्ड अब यूएई में खेला जाएगा जो कि पहले बांग्लादेश में खेला जाना था।

इस टूर्नामेंट के लिए टीम में उमा छेत्री और तितास संधू को छोड़कर सभी खिलाड़ी शामिल हैं, जो जुलाई में एशिया कप में भारतीय टीम की हिस्सा थी। स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल और टॉप ऑर्डर बैटर यास्तिका भाटिया को फिटनेस के आधार पर टीम में शामिल किया गया है। श्रेयंका ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच के दौरान अपनी उंगली में चोट लगाई थी, जबकि यास्तिका घुटने की चोट से उबर रही हैं।

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद, कौर पर अपनी टीम को खिताब दिलाने का दबाव होगा। कौर ने पहली बार 2018 में टीम की कप्तानी की थी, और तब से भारत एकबार ही फाइनल में पहुंचा है, लेकिन ज्यादातर अवसरों पर टीम जीतने में चूक गई है।

भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती हमेशा की तरह ऑस्ट्रेलिया को हराना होगी। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका भी शामिल हैं। उम्मीद के मुताबिक, टीम में स्पिनरों की भरमार है, जिसमें दीप्ति शर्मा, आशा सोभाना और राधा यादव शामिल हैं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज रेनुका सिंह और अरुंधती रेड्डी हैं, जबकि पूजा वस्त्राकर एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी ने कहा, “यह एक अच्छी टीम है, जो खिलाड़ी हमारे पास हैं, उनके हिसाब से। उम्मीद है कि यास्तिका और श्रेयंका फिट हो जाएं।”

स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को कौर की डिप्टी नियुक्त किया गया है और हमेशा की तरह, वे टॉप ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। तेज गेंदबाजी संसाधनों की कमी के अलावा, भारत पावर-हिटर्स से भी भरी टीम नहीं है। कौर और ऋचा घोष के कंधों पर मध्य ओवरों में बड़े शॉट्स लगाने की जिम्मेदारी होगी। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना अभियान 4 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुरू करेगा।

भारतीय महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधती रेड्डी, रेनुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभाना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन

निहाल कुमार दत्ता की कलम से

Read More

वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट: सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने किया विजयी आगाज

बिहार के GAC स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच बड़े ही जोश और उत्साह के साथ खेला गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व रणजी खिलाड़ी देवकी नंदन सिंह, प्रेम बल्लभ सहाय और भोलानाथ जी ने किया। दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला।

पहले मैच में सोल फील क्रिकेट एकेडमी और GAC टीम आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर सोल फील्ड क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

सोल फील की शानदार बल्लेबाजी

सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए हिमांशु कुमार ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उनके अलावा राजीव कुमार ने 24 और रौशन कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया।

GAC टीम के गेंदबाजों में अमृत राज और चंद्र ने 2-2 विकेट लिए, जबकि सोहम और शिवम ने 1-1 विकेट लेकर बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश की।

GAC की कमजोर बल्लेबाजी

134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी GAC टीम की शुरुआत खराब रही। उनकी पूरी टीम 17.2 ओवर में मात्र 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। टीम के लिए हर्ष ने 21 रन, अमृत राज ने 16 और साहिल ने 13 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका।

सोल फील्ड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए GAC के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। उज्जवल ने 3 विकेट झटके, जबकि रौशन और आयुष ने 2-2 विकेट लेकर बल्लेबाजी क्रम को धराशायी कर दिया।

सोल फील्ड की जीत और मैन ऑफ द मैच

सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने यह मुकाबला 53 रनों से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए रौशन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार अमित कुमार और डिंपल कुमार ने प्रदान किया। मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और टूर्नामेंट की शुरुआतको बेहद खास बना दिया।

Read More

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ आयोजित करेगी एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता रहे बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी जी के जयंती के अवसर पर 05 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित सेवा पखवारा के तहत कल भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी बिहार भाजपा के वरीय नेता थे और लंबे समय तक बिहार के उप मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने समाज हित में कार्य किया और समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए सदैव समर्पित रहे है।

इसी लिए कल भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ कल वीर कुंवर सिंह स्टेडियम हार्डिंग पार्क पटना एक दिवसीय महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन करेगी जिसमें 3 महिला टीम बिहार रेड, बिहार ग्रीन और बिहार ऑरेंज शामिल होंगी वहीं पुरुष की 3 टीम बिहार नॉर्थ, बिहार साउथ और बिहार वेस्ट टीम हिस्सा लेंगे एवं समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री प्रेम कुमार जी एवं श्रद्धेय सुशील मोदी जयंती पखवारे के संयोजक संजय गुप्ता जी शामिल होंगे एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे ।

Read More

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में प्रीतम राज का धमाका, 304 रनों की पारी से रचा इतिहास; गया जिला क्रिकेट संघ ने किया सम्मानित

गया जिले के बेलागंज प्रखंड के कंचनवा गांव के रहने वाले और एक सिपाही के बेटे, प्रीतम राज, ने भारतीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बिहार टीम के इस उभरते सितारे ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मुकाबले में नाबाद 304 रन बनाकर सभी को गौरवान्वित किया। वहीं बिहार के त्रिपुरा को 133 रनों से हराकर प्लेट ग्रुप का फाइनल जीत लिया। प्रीतम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 गेंदों पर 7 छक्के और 44 चौकों की मदद से नाबाद 304 रन बनाए। यह स्कोर न केवल उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, बल्कि इस प्रदर्शन ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में ला दिया।

प्रीतम की इस ऐतिहासिक पारी ने बिहार क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यशवर्धन सिंह चौहान के नाम था। अब यह रिकॉर्ड प्रीतम के नाम दर्ज हो गया है। वहीं अब एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले प्रीतम दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

गया लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

प्रीतम राज के गया पहुंचने पर गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने प्रीतम को उनकी शानदार पारी के लिए इंग्लिश विलो बैट भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस सम्मान समारोह में जिले के कई क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्होंने प्रीतम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि की सराहना की।

एक सिपाही के बेटे ने किया सपना पूरा

4 जून 2010 को जन्मे प्रीतम राज, बिहार पुलिस में सिपाही प्रेम कांत मेहता के बेटे हैं। दो बहनों के इकलौते भाई प्रीतम ने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उनके इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि सीमित साधनों के बावजूद, अगर जज्बा हो तो कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है।

राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को नई पहचान दिलाई

प्रीतम राज ने अपने प्रदर्शन से न केवल बिहार टीम को मजबूती दी है, बल्कि राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी दिलाई है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि प्रीतम का यह प्रदर्शन आने वाले समय में उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने में मदद करेगा।

भविष्य का सितारा

प्रीतम राज का यह रिकॉर्ड उनके करियर की सिर्फ शुरुआत है। उनकी यह पारी बिहार के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। अब सभी की नजरें उनके आगामी मैचों पर हैं, जहां वे एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को चौंकाने की तैयारी में हैं। 

Read More

बिहार ने उत्तर प्रदेश को हराकर टी10 टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया

लखनऊ के ऐशबाग एनईआर स्टेडियम में खेले गए टी10 टेनिस क्रिकेट नेशनल चैम्पियनशिप (U19 बॉयज़) के सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। बिहार की टीम अब फाइनल में हिमाचल प्रदेश से भिड़ेगी।  

मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 59 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की ओर से कृष्णा सिंह ने 27 रन की तेज पारी खेली। बिहार के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया, जिसमें शिवम सिंह और रोमी कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में, बिहार ने 4.1 ओवर में ही 61 रन बनाकर मैच जीत लिया। आनंद कुमार ने 36 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके साथ सचिन शर्मा ने 17 रन बनाए।

बिहार की जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का योगदान सराहनीय रहा। फाइनल मुकाबले में बिहार का सामना हिमाचल प्रदेश से होगा।

मुख्य प्रदर्शन:

बल्लेबाज: आनंद कुमार (36 रन, 14 गेंद), गेंदबाज: शिवम सिंह (2 ओवर, 13 रन, 2 विकेट)  

यह रोमांचक मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया और अब सभी की नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.