अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में मेगा माइंड चेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बिहार राज्य अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। पटना के होटल डायमंट इन मे सम्पन्न इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन शतरंज के युवा बाजीगरों के बीच शानदार मुकाबले देखने को मिले।
आज बालक वर्ग में खेले गए दो चक्रों के मुकाबले में देवांश ने पटना के अद्विक को शिकस्त दी एवं अंतिम चक्र में युवान रमण के साथ बाजी ड्रा खेलकर 6.5 अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली। वहीं 6 अंको के साथ रहे मुजफ्फरपुर के दोनों भाई युवान रमण एवं यश रमण तथा खगड़िया के रुद्र वीर सिंह को टाई ब्रेक अंको के आधार पर क्रमशः उपविजेता, तीसरा एवं चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं बालिका वर्ग में आज खेले गए अंतिम चक्र के मुकाबले में शीर्ष बोर्ड पर अंकिता राज ने छपरा की मोहिनी पंडित को पराजित किया जबकि दो नम्बर बोर्ड पर किशनगंज की धान्वी कर्मकार ने अर्शी आतिश को । साढ़े चार अंको के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए निर्णय में धान्वी को बेहतर बुकोल्ज अंको के आधार पर विजेता एवं अंकिता को उपविजेता घोषित किया गया। मोहिनी एवं मनीषा को क्रमशः तीसरा एवं चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व सांसद,राज्यसभा, अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार एवं होटल डायमंट इन के प्रबंध निदेशक संजीत सौरभ ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा, संयुक्त सचिव इकबाल आलम , आयोजन सचिव विपल सुभाषी ,वरिष्ठ खिलाड़ी विनय कुमार, मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर, उप मुख्य निर्णायक आलोक प्रियदर्शी, सहायक निर्णायक प्रियंका कुमारी,राहुल कुमार,विजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम दस स्थानों पर रहे विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
बालिका वर्ग
1.धान्वी कर्माकर -किशनगंज 4.5 अंक
2.अंकिता राज-पटना – 4.5अंक
3.मोहिनी पंडित-छपरा – 4 अंक
4.मनीषा यादव- दरभंगा -4 अंक
5.वृत्ति वैभव-मुजफ्फरपुर – 4
6.अंक वैभवी वाणी – पटना -4अंक
7.याह्वी गोलेचा – पूर्णिया 3.5अंक
8.अर्शी आतिश – पटना -3अंक
9.आराध्या प्रकाश – मुंगेर -3अंक
10.आरोही सागर – पटना-3अंक
बालक वर्ग
1. देवांश केशरी-पटना 6.5 अंक
2. युवान रमन- मुजफ्फरपुर 6 अंक
3. यश रमन-मुजफ्फरपुर 6 अंक
4. रूद्र वीर सिंह-खगड़िया 6 अंक
5. ओम् कश्यप-पटना 5.5 अंक
6. अद्विक कुमार- पटना 5.5 अंक
7. आर्यन कुमार-खगड़िया5 अंक
8. सुरोनॉय दास-किशनगंज5 अंक
9. आयुष राज-पटना 5 अंक
10. शिवांश बरनवाल-चम्पारण 5 अंक