बिहार राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट के तत्वावधान में दरभंगा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के द्वारा दो दिवसीय सलेक्शन ट्रायल स्थानीय राज मैदान में किया गया। जिसमें चयनकर्ताओं के द्वारा 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित खिलाड़ी 10 सितंबर और 11 सितंबर को दरभंगा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे, तत्पश्चात इन 30 खिलाड़ियों मैं से 14 बेहतर खिलाड़ी कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में 14 सितंबर से 17 सितंबर तक होने वाले प्रथम जूनियर टी 10 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार के टीम हिस्सा लेगी। शिविर के लिए चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है।
भोजपुर के नवनीत कान्त, अभिषेक राय, मोहम्मद हसन, आयुष सिंह, लकी राज, निशांत दास, राजकुमार,
अररिया के आशुतोष कुमार चौधरी, मोहम्मद अरबाज, मानव कुमार यादव, चिंटू कुमार राय
सुपौल के पवन कुमार, मोहम्मद राहिद आलम, मोहम्मद फिरदौस, राजदीप, वासिफ अली
सहरसा से तौसीफ आलम, गुलशन कुमार, अभिराज, आशीष कुमार, अभिराज,
जहानाबाद से संतु कुमार, निशांत सिंह धोनी, विकास कुमार,
पटना से राहुल कुमार विशु अंकित कुमार एवं राहुल कुमार
दरभंगा से अमन राज, मिसबाहउल इस्लाम, अभय बरोलिया एवं अंकुर।
दरभंगा जिला के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी ने कहा कि सभी जिलों के बच्चे बहुत अनुशासित थे एक अच्छी टीम बिहार की बन गई है और आशा करते हैं कि बिहार पिछले बार की तरह पुणे इस बार भी विजय होकर वापस होगी। दरभंगा जिला के सचिव प्रियांशु झा ने बताया कि दो दिवसीय सलेक्शन ट्रायल में विभिन्न जिलों से लगभग 90 खिलाड़ी दरभंगा पहुंचे थे, जिसमें से 30 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन किया गया है।
राज्य संघ के सचिव उमर खान ने कहा कि चयनकर्ता साजिद हुसैन,मणिकर्णिका शामिल थे और उन्होंने अपना दायित्व बहुत अच्छे से निभाया बिहार संघ उनका शुक्रिया अदा करती है।